गणित के सवाल देखकर ज्यादातर बच्चों का दिमाग चकरा जाता है। अंक गणित, बीज गणित के सूत्र, रेखा, त्रिभुज, अनंत रेखा, कोण, चतुर्भुज की जटिलता बच्चों को अक्सर उलझन में डाल देती है। बच्चों की इस उलझन को दूर करने के लिए एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अनूठा फार्मूला तैयार किया है। वह झाल-मजीरा के साथ गाकर बच्चों ये सूत्र समझा रहे हैं। उनका ये अनूठा तरीका शिक्षकों के विभिन्न ग्रुप पर वायरल भी हो रहा है।
Next Article