गुजरात में अभी विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है और हर दल के बड़े नेता ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी गुजरात में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 21 नवंबर को अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया। हालांकि, इस दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जिसने राहुल गांधी को असहज कर दिया। दरअसल, सूरत में सोमवार को राहुल गांधी को उनकी एक जनसभा को संबोधन के दौरान एक शख्स ने टोक दिया और कहा कि वह अपना भाषण हिंदी में ही देना जारी रखें।
Next Article