समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की रिहाई पर योगी के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजद ने कहा कि कानून ने आज साबित कर दिया कि कोई कितना भी रसूक रखता हो, कानून अपनी ईमानदारी से ही काम करेगा। एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि हमेशा सपा की तरफ से ऐसे आरोप लगाए जाते रहे हैं कि बीजेपी ने आजम खान पर बहुत जुल्म और ज्यादती की है। इस पर दानिश ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।