रोहतक की विजय नगर कॉलोनी में हुए चौहरे हत्याकांड के मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है। करीब 350 से अधिक पेज की चार्जशीट में 37 गवाह बनाए गए हैं, जिसमें आसपास के लोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी शामिल है। चार्जशीट में बताया गया है कि हत्याकांड को आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू ने अकेले ही अंजाम दिया था।