हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई। साथ ही 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कोर्ट में बचाव पक्ष की दिव्यांगता के आधार पर सहानुभति रखने की दलील को स्वीकार नहीं किया।वहीं पूर्व सीएम की हेली रोड, पंचकूला, गुरुग्राम और असोला की प्रॉपर्टी भी सीज की जाएंगी।