पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को 27 नए मामले मिले हैं, जो पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा हैं। गुरुग्राम कोरोना का फिर से हॉटस्पॉट बन रहा है। यहां सबसे अधिक 19 नए मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 155 पहुंच गई है। इनमें से 128 होम आइसोलेशन में हैं। नए मरीजों में फरीदाबाद-अंबाला 2-2, यमुनानगर, पानीपत, पंचकूला, रोहतक में 1-1 मरीज मिला है।