न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Thu, 05 Nov 2020 09:50 PM IST
Uttarakhand में China Border से लगी Niti Valley में बुधवार शाम और रात को जमकर Snowfall हुआ। बर्फबारी के बाद गुरुवार सुबह घाटी का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आया। इस सीजन की पहली बर्फबारी से नीति गांव और आसपास के इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है।