कोराना संक्रमण के बीच देहरादून चिड़ियाघर में रविवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों की मानें तो रविवार को दो हजार से ज्यादा पर्यटक चिड़ियाघर पहुंचे। 22 मार्च के बाद अब तक का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। चिड़ियाघर में मुख्य गेट पर ही पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। अनिवार्य मास्क के साथ ही हाथों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है।