केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल व युवा विकास मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेक्टर-28 के हिमाचल भवन से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान किसान समर्थक भी पहुंच गए और काले झंडे दिखाकर यात्रा का विरोध करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने काला झंडा दिखा रही एक महिला से सरेआम बदसलूकी शुरू कर दी। पीड़ित महिला राजकौर गिल का आरोप है कि बदसलूकी करने वाले भाजपा से जुड़े हैं। राजकौर गिल का कहना है कि वह पुलिस में शिकायत देंगी और कार्रवाई की मांग करेंगी। उधर, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Next Article