विज्ञापन

वाराणसी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

बलिया में लगातार तीसरे दिन मासूम बनी हैवानियत का शिकार, दो रुपये का लालच देकर हैवान ले गया था घर

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक पड़ोस के घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को दो रुपये देने का लालच देकर अपने घर में ले गया तथा उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके पहले बीते 16 मार्च को इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोर ने ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म किया था, जिसे 18 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेजा है। 18 मार्च को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल के बालक के साथ 15 वर्षीय किशोर द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने बालक को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

रेवती थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक ग्राम में भीम साहनी(20) शुक्रवार को दिन में साढ़े दस बजे पड़ोस के घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को दो रुपये देने का लालच देकर अपने घर में ले गया। आरोप है कि वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
... और पढ़ें

यूपी: फांसी के फंदे से लटके मिले नेपाली प्रेमी युगल, कारपेट कंपनी में की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक नेपाली प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती मिली है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव पेड़ से उतारे और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, गोपीगंज थाना क्षेत्र के सोनखरी स्थित दीप कारपेट के कालीन कंपनी के अहाते में स्थित पेड़ पर नेपाली प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर झूलते मिले। सोनखरी गांव में कालीन कारखाना स्थित है, जहां नॉटेड गलीचे का काम चलता है। इसमें बड़ी संख्या में नेपाल के लोग काम करते हैं।

नेपाल के बकैया मकवानपुर के रहने वाले मृतक विक्रम लामा(25) पुत्र पूर्ण बहादुर के भाई अविनाश ने बताया कि वह पांच भाई और तीन बहन हैं। सभी निजी कंपनी में काम करते हैं। पिछले दिनों विक्रम गांव गया था, वहां से गांव की ही विवाहित युवती उर्मिला घलान को साथ लेकर आया था। इस बारे में महिला के पति ईमान सिंह घालान को इसकी सूचना यहां पहुंचने के बाद दे दी थी। जब महिला का पति उसे यहां बुलाने आया तो दोनों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया था।
... और पढ़ें

यूपी: शादी के चार महीने बाद ही फंदे से लटकती मिली विवाहिता, दहेज हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार की सुबह एक विवाहिता शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रेवती थाना के सुरेमनपुर दीयरांचल के मानगढ़ गांव की है।

पुलिस के अनुसार, बिहार के छपरा सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज की रहने वाली प्रियंका(20) उर्फ तारा पुत्री लक्ष्मण चौधरी की शादी 29 नवंबर 2020 को मानगढ़ निवासी सूबेदार साहनी के पुत्र पप्पू चौधरी से हुई थी। आरोप है कि दहेज में एक लाख रुपया तय था।

प्रियंका के पिता आर्थिक तंगी के कारण तय दहेज की राशि नहीं दे पाए थे। मंडप में शादी के समय पप्पू चौधरी सीकरी के लिए अड़ गया था, हालांकि आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर शादी करा दी। प्रियंका अपने पति के साथ ससुराल आ गई। आरोप है कि दहेज में पलंग व एक और सोने के सीकरी के लिए प्रियंका को ससुराली प्रताड़ित करते थे।
... और पढ़ें

करोड़ों की ठगी: CCL की टीम 'भोजपुरी दबंग्स' का मालिक गिरफ्तार, मैच शुरू होने से पहले पुलिस ने होटल से उठाया

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में शामिल भोजपुरी दबंग्स क्रिकेट टीम के मालिक आनंद बिहारी यादव को मोहाली पुलिस ने 4.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को 11 मार्च को जोधपुर (राजस्थान) में सीसीएल के एक मैच से पहले होटल के कमरे से पकड़ा गया। आनंद का दो दिन का रिमांड खत्म होने पर उसे मंगलवार को मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाएगा। 

मोहाली पुलिस को बीते वर्ष 12 सितंबर को डाक से एक पत्र मिला था। पत्र भेजने वाले ढकोली निवासी मुक्तेश देवन ने मोहाली के तत्कालीन एसएसपी डॉ. विवेकशील सोनी को बताया था कि वाराणसी (उत्तर प्रदेश) निवासी आनंद बिहारी यादव उनसे अविका एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के तौर पर मिला था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। इस दौरान दोनों में साथ मिलकर व्यवसाय करने की बात हुई। यादव ने अविका एयरलाइंस में 10.15 प्रतिशत की हिस्सेदारी देकर मुक्तेश को कंपनी का निदेशक बना दिया। कुछ दिनों बाद उसने कंपनी के वित्तीय घाटे में होने की बात कहकर कुछ और रकम कंपनी में लगाने की बात कही। 

मुक्तेश का आरोप है कि उन्होंने पारिवारिक सदस्यों से कर्ज लेकर अलग-अलग समय पर कुल 4.15 करोड़ रुपये उसे दिए लेकिन आरोपी ने इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी में न कर व्यक्तिगत तौर पर कर लिया। जब इन्हें इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा लेकिन आरोपी ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ ही कई प्रदेशों में केस दर्ज करवा दिया। मोहाली पुलिस ने मामले की जांच के बाद मुक्तेश दीवान की शिकायत पर आरोपी आनंद बिहारी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 
... और पढ़ें
आनंद बिहारी यादव। आनंद बिहारी यादव।

हिरासत में मौत का मामला : सीबीआई ने घोषित किया जौनपुर के नौ पुलिस कर्मियों पर इनाम

जौनपुर के बक्सा थाने में पुलिस हिरासत में हुई कृष्ण कुमार यादव की मौत के मामले में सीबीआई ने नौ पुलिस कर्मियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सीबीआई ने इस मामले में सितंबर महीने में एफआईआर दर्ज की थी और आरोपी पुलिस कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई के बुलावे पर यह पुलिस कर्मी नहीं आए। यह पुलिस कर्मी अपने कार्यालय से भी फरार बताए जा रहे हैं जहां इनकी तैनाती है। अब इनकी तलाश करने वालों को सीबीआई ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

सीबीआई ने जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है, उसमें बक्शा थाने के तत्कालीन इंचार्ज अजय कुमार सिंह, आरक्षी कमल बिहारी बिंद, राज कुमार वर्मा, जितेंद्र सिंह, जौनपुर के तत्कालीन एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह, एसओजी के आरक्षी श्वेत प्रकाश, राजन सिंह, मुख्य आरक्षी जय शील तिवारी और अंगद प्रसाद चौधरी का नाम शामिल हैं।

कृष्ण कुमार यादव को 11 फरवरी को जौनपुर के बक्सा थाने और एसओजी की टीम ने हिरासत में लिया था। कृष्ण कुमार के भाई अजय का आरोप था कि एक दर्जन की संख्या में पुलिस कर्मी उसे रात में 10 बजे लेकर आई और घर के अंदर रखे पैसे, आभूषण और अन्य सामान जबरन उठा ले गए। उसका भाई ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। अगले दिन अजय थाने पहुंचा तो उसे मिलने नहीं दिया गया। कुछ ही देर बाद कृष्ण कुमार यादव की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस मामले की जांच प्रदेश सरकार ने सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने सितंबर महीने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।
... और पढ़ें

यूपी : सवा करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार, एसटीएफ को मिर्जापुर में मिली कामयाबी

यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से सवा पांच क्विंटल गांजा बरामद किया है। बाजार में इसका अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम सत्यप्रकाश और मयंकेश्वर प्रसाद है।
 
 
सत्यप्रकाश जौनपुर का रहने वाला है, जबकि मयंकेश्वर बिहार का रहने वाला है। एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि यह गांजा उड़ीसा से बिहार के रास्ते यूपी आ रहा था। जिसे मिर्जापुर में एसटीएफ ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा भुवनेश्वर उडीसा के खुर्दा इंडस्ट्रियल एरिया से लाया जा रहा है, जिसे जौनपुर में दिया जाना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मिर्जापुर के मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। 
... और पढ़ें

वाराणसी में चोरों का धावा: ब्यूटी पार्लर और आभूषण की दुकान से आठ लाख की चोरी, चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी भी

वाराणसी के गोसाईपुर चौकी से चंद दूरी पर चौराहे के पास सोमवार की देर रात चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोला। सूर्या आर्नामेंट एंड ज्वैलरी शॉप और सुगंधा ब्यूटी पार्लर से लगभग 8 लाख की चोरी का मामला सामने आया है।

ब्यूटी पार्लर के मालिक सरोज दुबे ने बताया कि सोमवार की शाम अपनी दुकान में 60 हजार रखे थे। इनसे अगले दिन मंगलवार को मार्केटिंग करनी थी लेकिन रात को ही चोरों ने शटर तोड़कर 60 हजार रुपये उड़ा दिए। साथ ही अन्य सामग्री भी उठा ले गए।

सूर्या आर्नामेंट एंड ज्वैलरी शॉप के मालिक सनी वर्मा और सूर्या सेठ ने बताया कि दुकान में 5 किलो चांदी, 110 ग्राम सोना सहित 25000 की नकदी चोरी हो गई। सनी वर्मा ने बताया कि दुकान गोसाईपुर चौराहे के पास सुरेंद्र पांडे की कटरा में स्थित है।
... और पढ़ें

मऊ: घर के बाहर सो रहे किराना व्यापारी को सिर में मारी गोली, मौत

आभूषण की दुकान से चोरी।
मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जमीन अताउल्ला मौजा में सोमवार की देर रात घर के बाहर सो रहे किराना व्यापारी के अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आए व्यापारी के परिजन उसे लेकर आजमगढ़ पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर घटना की सूचना मिलने पर एसपी-एएसपी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। देर रात हुई इस घटना को लेकर मंगलवार की सुबह चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के व्यापारियों में डर का माहौल बना रहा।

पुलिस के अनुसार, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के यूसुफाबाद निवासी सूर्यनाथ गुप्ता पुत्र चंद्रमणी गुप्ता थाना क्षेत्र के खरिहानी मार्ग स्थित जमीन अताउल्ला मौजा में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। सूर्यनाथ अपने  दो मंजिला मकान के नीचले तल पर ही किराना की दुकान संचालित करते थे।
... और पढ़ें

वाराणसी: बीएचयू कैंपस में पीजी की छात्रा के साथ छेड़छाड़, त्रिवेणी हॉस्टल के पास हुई घटना

बीएचयू में पीजी की छात्रा के साथ सोमवार की रात छेड़खानी की घटना से हड़कंप मच गया। आरोप है छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के दोस्त के साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट की। सूचना पाकर जब तक प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य पहुंचते, बाइक सवार युवक भाग निकले। 

पीड़ित छात्रा और कुछ  छात्र रात करीब एक बजे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं। छात्रा का आरोप है कि  बीएचयू परिसर स्थित त्रिवेणी हॉस्टल के पास वह अपने दोस्त के साथ बैठी थी, तभी बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की। जब उसके दोस्त ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पर छात्रा ने शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
... और पढ़ें

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले की एक करोड़ 18 लाख की संपत्ति कुर्क, लखनऊ में भी होगी कुर्की

प्रदेश के माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार लगातार एक्शन मोड में है। इन पर शिकंजा कसने के साथ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। प्रशासन माफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने, अवैध संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने की कार्रवाई कर रही है। 

गाजीपुर में मंगलवार को जिला प्रशासन ने आईएस 191 गैंग के लीडर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा की नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित एक करोड़ 18 लाख के आवासीय भवन को मुनादी कराकर कुर्क किया। वहीं लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक करोड़ के आवासीय फ्लैट को कुर्क करने के लिए जिला पुलिस टीम लखनऊ के लिए रवाना होगी।



 
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की आख्या पर दो अगस्त को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा की कुल दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। आदेश के क्रम में नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित आवासीय भवन (अनुमानित लागत एक करोड़ 18 लाख) को मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवासीय फ्लैट (अनुमानित लागत एक करोड़) के कुर्की की कार्रवाई के लिए जिले की पुलिस टीम लखनऊ रवाना होगी। 
... और पढ़ें

आजमगढ़ में दुष्कर्म: शौच के लिए निकली किशोरी के साथ दरिंदगी, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम घर से शौच के लिए निकली किशोरी से एक युवक ने दरिंदगी की। पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। 

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री सोमवार की शाम शौच के लिए गांव के सिवान की तरफ गई थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला दुर्गेश उसे पकड़ लिया। किशोरी को बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूंसा और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता घर पहुंची तो मां को आपबीती बताई। घटना सुन मां दंग रह गई।

मां ने सोमवार की रात थाने पहुंच कर नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मंगलवार की सुबह पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया। 
... और पढ़ें

जौनपुर: सब्जी लेकर घर जा रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया। मरा हुआ समझकर आरोपी उसे छोड़ भाग गए। परिजन घायल को अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के अर्सियां (डिहुआ) गांव का है। बाजार से सब्जी लेकर लौटे गांव निवासी रजिंदर राजभर (45) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। रजिंदर पैदल ही सोमवार की रात 10 बजे बाजार से लौट रहा था। घर से 250 मीटर दूर पहुंचा था। आरोप है कि तभी गांव निवासी जगदीश उर्फ जग्गा विश्वकर्मा और सभाजीत यादव पीछे से रजिंदर के सिर पर हमला कर दिए। दोनों ने मिलकर उसके हाथ और पैर तोड़ दिए।

वहीं, मरा हुआ समझकर दोनों उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी किसी ने रजिंदर की पत्नी चंद्रावती को दी। आनन फानन परिजन रजिंदर को लेकर शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सकालय में भर्ती कराए। जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
... और पढ़ें

यूपी: वाराणसी के डॉक्टर से करते थे सेटिंग, 36 हजार रुपये में बेचते थे ऑक्सीजन गैस सिलिंडर, तीन गिरफ्तार

गोरखपुर शहर के गोरखनाथ इलाके के धर्मशाला के पास से मंगलवार देर रात पुलिस ने ऑक्सीजन गैस सिलिंडर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने सिलिंडर की कालाबाजारी की बात कबूल कर ली है। बताया है कि वाराणसी के डॉक्टर अभिषेक मरीज से सेटिंग करते थे और फिर एक सिलिंडर पहुंचाकर 36 हजार रुपये वसूलते थे। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह की तहरीर पर तीनों युवकों पर जालसाजी की धारा में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान तिवारीपुर के छोटेकाजीपुर निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा (35), आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव निवासी सिद्धार्थ यादव (24) और कुशीनगर जनपद के पटेरहवा इलाके के कोटवा निवासी रोशन सिंह (23) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, ड्रग इंस्पेक्टर कालाबाजारी की सूचना पर छानबीन में जुटे थे।

इसी दौरान उनको पता चला कि धर्मशाला के पास से सिलिंडर ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुखबिर के इशारे पर एक कार को रोका। जांच पड़ताल की तो उसमें से एक ऑक्सीजन सिलिंडर भरा हुआ मिला। कार में मौजूद लोग कागजात नहीं दिखा पाए।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वाराणसी के डॉक्टर अभिषेक मरीज का नाम-पता बताते थे। उसे सिलिंडर पहुंचाकर 36 हजार एक सिलिंडर के बदले में मिलता था। कार का भी कोई कागजात नहीं मिला है। उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed