लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   UP Crime News: Meerut Police has busted a gang and nine crooks arrested with nine tamanchey

शातिर गिरोह का पर्दाफाश: लूटपाट करने वाले नौ बदमाश दबोचे, नौ तमंचे और 57 कारतूस बरामद, खुले कई बड़े राज

अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Fri, 26 Nov 2021 12:21 PM IST
सार

मेरठ में पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के नौ बदमाशों को नौ तमंचे व 57 कारतूस के साथ दबोचा गया। शातिर बदमाशों ने कई बड़े राज भी खोले हैं।

बदमाशों के पास से तमंचे व कारतूस बरामद।
बदमाशों के पास से तमंचे व कारतूस बरामद। - फोटो : amar ujala

विस्तार

मेरठ जनपद में परीक्षितगढ़ पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया। बदमाशों के पास से नौ तमंचे व 57 कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए लुटेरे युवा है, जिनमें दो किशोर भी शामिल है।



एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि बुधवार रात परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए राहुल उर्फ कल्ला निवासी ग्राम बढ़ला, अंकुर निवासी किरियावली थाना नरसैना जिला बुलंदशहर हाल निवासी ग्राम बली, चाहत कश्यप निवासी ऐंची कलां, हनी गुर्जर निवासी ऐंची कलां व एक किशोर से पांच तमंचे और कारतूस मिले। पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े अंकुश गुर्जर निवासी दुर्वेशपुर, नाजिम निवासी ठाकपीर व एक किशोर को गिरफ्तार किया। इनके पास से नौ तमंचे और 57 कारतूस बरामद हुए। इन्हें हथियार उपलब्ध कराने वाले परीक्षितगढ़ के गांव ऐंची कलां निवासी अभिषेक नागर को भी गिरफ्तार किया गया है। 


इन बदमाशों ने नौ नवंबर को कलेक्शन एजेंट से 50 हजार की लूटपाट, 16 नवंबर को इकला खानपुर मार्ग पर बाइक लूट व गोविंद पुरी रार्धना मार्ग पर महिला के साथ हुई कुंडल लूट की वारदात कुबूल की हैं। प्रेसवार्ता में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अलावा सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: भीषण आग से मचा हाहाकार : दुकान के भीतर जलती रहीं तीन जिंदगी, गूंजती रही बेबस परिजनों की चीत्कार

हथियार तस्करों की तलाश में पुलिस
सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बताया कि अभिषेक नागर ने हथियार उपलब्ध कराए थे। अभिषेक ने तमंचे व कारतूस बब्बू पंडित और गौरव नागर से लिए थे। यह दोनों बड़े स्तर पर हथियार व कारतूस उपलब्ध कराने का काम करते आए हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। 

यह भी पढ़ें: खौफनाक मंजर: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, इलाके में मची चीख-पुकार, देखिए हादसे की तस्वीरें

अपनी उम्र से ज्यादा कई गुणा शातिर
इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहरावत ने बताया कि सभी की उम्र 21 साल से कम है। दो किशोर भी पकड़े गए हैं जो वारदात के वक्त साथ रहते थे, ताकि किशोरों को देखकर कोई इन पर शक न कर सके। शातिरों ने वारदात के बाद छिपने के लिए कई ठिकाने बना रखे थे। इसमें किराए का कमरा, शराब का ठेका व कपड़े की एक दुकान भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;