पति-पत्नी के बीच विवादों की खबरें आए दिन सामने आती हैं लेकिन रामपुर के स्वार क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें तंदूरी रोटी न बनाने पर पति ने पत्नी को बुरी तरह से पीट दिया। गुस्साए पति ने पत्नी को लात-घूंसों से मारा। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए, जिन्होंने उसे बचाया और सीएचसी पहुंचाया।
मामला कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति की शादी सात साल पहले हुई थी। दोनों शुरुआत से बहुत ही प्रेम से रहते थे। उनके चार बच्चे हैं। बताया जाता है कि पति कुछ दिनों से पत्नी को छोटी-छोटी बातों को लेकर मारता पीटता रहता था।
पत्नी ने बताया कि गुरुवार को उसके पति ने सिर्फ इस बात पर पीट दिया कि तंदूरी रोटी नहीं बनाई। पत्नी के अनुसार उसके पति ने तंदूरी रोटी बनाने के लिए कहा था, लेकिन उसने यह कहते हुए तंदूरी रोटी बनाने से मना कर दिया कि उसे तंदूरी रोटी बनाना नहीं आता। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। जिससे वो घायल हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिन्होंने उसे बचाया और उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें- रिश्तों से रिसा खून: आरोपी बोला- बड़े भाई ने जिंदगी नरक बना दी थी, दोस्तों के साथ मिलकर इस तरह की हत्या