मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग किसान का शव खेत में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को शव पेड़ से नहीं उतारने दिया। काफी देर हंगामा होता रहा। परिजन हत्या कर शव पेड़ पर लटकाए जाने का आरोप लगा रहे थे। एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद शव को पेड़ से उतार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।
गांव अकबर गढ़ी निवासी डालचंद (65 वर्ष) का शव खेत से पेड़ से लटका हुआ मिला। मंगलवार को सुबह डालचंद का पुत्र कुलदीप जब खेत पर गया तो पिता को पेड़ पर लटका हुआ देख, उसकी चीख निकल गई। वह चीखता हुआ गांव की ओर भागा। किसान का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।
आगरा बैंक डकैती: लुटेरों ने पहले की रिहर्सल...फिर डाला डाका, बोरियों में भरकर ले गए थे रुपये
डालचंद का शव साफी से बने फंदे के सहारे पेड़ पर लटका था। परिजनों ने पुलिस को शव को पेड़ से नहीं उतारने दिया। काफी देर तक वे हंगामा करते रहे। एसडीएम कृष्णानंद तिवारी, सीओ आरती सिंह, राया थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
परिजनों ने बताया कि डालचंद गोवंश से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे। सुबह छह बजे जब कुलदीप खेत पर गया तो पिता को पेड़ पर लटका देख घबरा गया। डालचंद के पुत्र कुलदीप सिंह और नेत्रपाल सिंह का आरोप है कि किसी ने उनके पिता की हत्या की है। इसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।