जौनपुुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव में युवक की दुस्साहसिक ढंग से हत्या के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी मुख्य आरोपी तारिक का सुराग नहीं लगा सकी। उसके परिवार और करीब के कई अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
तारिक के दादा अखलाक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। मृतक के चाचा ने थाने में उसे वीआईपी सुविधा देने का आरोप लगाया है। उधर, गोली लगने से वाराणसी में भर्ती इश्तियाक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक ओसामा को रविवार की सुबह स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।
चाचा ने लगाया पुलिस पर आरोप
मुंबई में रहे मृतक के चाचा लुकमान खान परिवार के साथ हवाई जहाज से लखनऊ पहुंचे, वहां से कार से शाहगंज पहुंचे। परिवार के लोग साढ़े तीन बजे भोर में कोतवाली पहुंचे। वहां गिरफ्तार किए गए नामजद आरोपी मौलाना अखलाक को पुलिस कार्यालय के बाहर गद्दा व कूलर पंखे के नीचे सोता देख भड़क उठे। चाचा का आरोप है कि पुलिस तहरीर देने के नाम पर मृतक ओसामा के भाई फरहान को थाने पर लाई, जिसे चार घंटे तक बैठाए रखा।
दरअसल, पुरानी रंजिश और वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद में शनिवार को मनबढ़ ने ओसामा और पिता इश्तियाक को गोली मार दी थी। ओसामा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इश्तियाक को वाराणसी रेफर कर दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के भाई फरहान की तहरीर पर पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया।