आगरा में नया साल उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। नव वर्ष के पहले दिन लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को ताजमहल बंद रहने के चलते लोगों की भीड़ सिकंदरा, आगरा किला के साथ-साथ गुरुद्वारा गुरु का ताल और कैलाश मंदिर पर देखने को मिली। बड़ी संख्या में गुरुद्वारा गुरु का ताल में लोगों ने मत्था टेका।