न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 28 May 2021 12:08 AM IST
मथुरा के होलीगेट चौराहे पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब चलती एंबुलेंस से धुआं निकलने लगा। चालक ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, जिसमें उसका हाथ भी झुलस गया। हालांकि इससे जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन एंबुलेंस को नुकसान हुआ है। बाद में फायरब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। नयति हॉस्पिटल से जिला अस्पताल की ओर आ रही एंबुलेंस गोविंद गंज सब्जी मंडी के पास धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख चालक व उसके सहयोगियों ने एंबुलेस से कूद कर जान बचाई। गनीमत यह रही कि उस समय एंबुलेंस में कोई रोगी और उसका तीमार नहीं था। एंबुलेंस हाईवे थाना क्षेत्र के विकासनगर की बताई गई है। चालक राकेश का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।