वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/मंडी Published by:
अरविन्द ठाकुर
Updated Fri, 19 Feb 2021 06:53 PM IST
Himachal Pradesh के Mandi जिले की Gram Panchayat कपाही के गांव डोडवां और देरडू में transmission line बिछाने आए कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर मौके पर पहुंचे transmission department के SDO भाग गए। पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी। ग्रामीणों ने क्षेत्र से transmission line गुजारने का विरोध किया और Government एवं Electricity Board के खिलाफ नारेबाजी की। बवाल के अंदेशे के चलते पुलिस टीम भी पहुंच गई थी। मौके पर पहुंचे मजदूरों से महिलाओं ने उपयोग में लाई जा रही रस्सी को छीन लिया। रस्सी को गले में लपेट कर बोलीं, अगर लाइन बिछाई तो वे फंदा लगा लेंगी। Sundar Nagar Police बल ने महिला पुलिस की मदद से महिलाओं से रस्सी ले ली। इससे मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें