वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/चंबा Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 17 Jan 2022 06:09 PM IST
जनजातीय क्षेत्र Bharmour से बड़ग्रां तक 40 किलोमीटर बर्फ में पैदल सफर कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोरों को vaccine लगाई। covaccine का बॉक्स उठाकर टीम घंटों पैदल सफर करने के बाद बड़ग्रां पहुंची। इस बीच टीम को तीन glacier भी पार करने पड़े। अगर कोई सदस्य बर्फ में फिसला तो उसे दूसरा संभालता रहा। बर्फ से लकदक glacier को पार करते स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया है।