वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Mon, 26 Oct 2020 06:42 PM IST
Corona काल में Kullu में मनाए जा रहे International Kullu Dussehra Festival के दूसरे दिन सोमवार को ढोल-नगाड़ों की थाप पर Lord Narsingh की भव्य Jaleb निकली। जलेब के माध्यम से भगवान Narsingh ने Dhalpur में रक्षा सूत्र बांधा। शाम करीब पौने चार बजे शाही अंदाज में निकली जलेब में Lord Raghunath के मुख्य छड़ीबरदार Maheshwar Singh palki में सवार हुए।