वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by:
अरविन्द ठाकुर
Updated Sat, 02 Jan 2021 08:40 PM IST
नए साल के दूसरे दिन ही Himachal Pradesh में मौसम बदल गया है। शनिवार को Rohtang समेत प्रदेश की ऊंची चोटियों पर नए साल की पहली बर्फबारी हुई। Atal tunnel rohtang के North Portal से Police ने Tourists के 250 वाहनों को Snowfall के चलते वापस भेज दिया। शनिवार को राजधानी Shimla सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। Snowfall के चलते शनिवार को तीन National Highway सहित 70 छोटी-बड़ी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहीं। चार और पांच जनवरी को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का Yellow Alert जारी हुआ है। छह जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। सात और आठ जनवरी को धूप खिलने की संभावना है। नौ जनवरी को फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें