न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 10 Nov 2020 08:25 PM IST
भगवान kedarnath के क्षेत्रपाल Bhairavnath temple के कपाट मंगलवार को विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भैरवनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही केदारनाथ मंदिर में सायंकालीन आरती भी बंद हो गई है। इस अवसर पर पश्वा अरविंद शुक्ला पर आराध्य भैरवनाथ अवतरित हुए और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। अब केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर सुबह 5.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे।