किसानों की ओर से किए गए 26 मार्च के भारत बंद के आह्वान को पंजाब में पूरा समर्थन मिला। आम लोग अपनी दुकानें बंद कर किसानों का समर्थन कर रहे हैं। शुक्रवार को 80 फीसदी बाजार बंद रहे। बीस फीसदी खुली दुकानों में मेडिकल सेवाओं की दुकानें शामिल हैं। संगरूर, सुनाम, बठिंडा, गुरदासपुर और पटियाला में बंद का पूरा प्रभाव दिखा। पठानकोट में पंजाब-हिमाचल सीमा पर किसानों ने धरना लगा दिया और हिमाचल से आने वाले लोगों को सीमा पर ही रोक दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। विभिन्न किसान संगठनों के लोग धरने में सम्मिलित हैं। वहीं जाम से हिमाचल से आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। पठानकोट के चक्की पुल पर धरने के कारण 2 किमी लम्बा ट्रैफिक जाम लग गया है।
Next Article