मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने की पुलिस ने धर्मांतरण के लिए लड़की भगाने के मामले में नामजद 14 आरोपियों में पांच को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शबाब उर्फ राहुल खां के बहन बहनोई, पत्नी, दोस्त और भाई शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने सभी का चालान कर उन्हे जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया।
29 नवंबर की रात शबाब उर्फ राहुल बाजार निवासी एक बड़े व्यापारी की पुत्री को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया। शबाब के बहकावे में आकर फरार हुई युवती की शादी दो दिन बाद एक दिसंबर को होनी थी। घटना के बाबत युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसमें पिता ने शबाब सहित 14 लोगों को नामजद कर उन पर धर्मांतरण कराने के लिए युवती को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था। नामजद आरोपियों में से पांच को पुलिस ने सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब गोघवा जलालपुर के पास से दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में शबाब उर्फ राहुल की पत्नी रुखसाना उर्फ मुन्नी, बहन हुस्नबानो, बहनोई नुरुल खां, भाई छिन्टू उर्फ अकबर अली और दोस्त शिवकुमार दास शामिल है। लड़की ने बताया कि 29 नवंबर की रात उसका पति युवती को लेकर आया और तुरंत उसे तैयार होकर साथ चलने के लिए कहा।
इसी दौरान सभी मऊ से चलकर कोलकाता निवासी शिवकुमार दास के घर पहुंचकर वहां रुके। फिर वहां से चलकर सभी रसड़ा बलिया आ गए। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। हालांकि, आरोपी युवक को लेकर फरार हो गया, जबकि अन्य पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया।