मऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर मोहद्दीपुर गांव में चालीस वर्षीय महिला ने संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी सुबह हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार पुष्पा (40) बीती रात पुष्पा खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। इसके बाद दूसरे दिन आज सुबह काफी देर तक नही जगी। इस पर परिवार के लोग उसे जगाने गए तो उसकी लाश कमरे में छत से लटकी मिली, महिला ने अपनी साड़ी का फंदा बनाया था।
महिला की लाश देख परिवार के लोग अवाक थे, साथ ही घर का माहौल भी गमगीन हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना रामपुर थाने की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रामपुर राजकेशर सिंह ने बताया कि मृत पुष्पा का पति रमेश गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि महिला बच्चों के साथ घर रहती थी। पुष्पा बड़ा बेटा 16 वर्ष का है, जबकि पुत्री आठ वर्ष की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।