विज्ञापन

बलिया

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

बलिया में किशोरी की गला रेत कर हत्या, ग्रामीणों ने भाग रहे आरोपी को पकड़ा, चाकू बरामद

बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में शुक्रवार शाम दूसरे समुदाय के युवक ने एक किशोरी की उसकी सहेलियों के सामने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। चीख सुनकर जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे हत्यारोपी को पकड़कर लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। हत्या के पीछे प्रेम में नाकामी बताया जा रहा है। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हो गया है। एसपी देवेंद्रनाथ ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में ननिहाल में रह रही रितिका (16) पुत्री सुरेश साहनी बघौता गांव (मनियर) की निवासी थी। शुक्रवार की शाम चार बजे वह लीलकर गांव स्थित खेतों में अन्य सहेलियों के साथ साग लेने गई थी। इस दौरान गांव का ही सैयद पुत्र मोईनुद्दीन वहां पहुंचा और रितिका पर हमला बोला दिया।
... और पढ़ें

बलिया: भोर में टहलने निकले बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुलिस को पहले ही बताया था जान को खतरा

बलिया में गिट्टी बालू कारोबारी हीरामन यादव (50) की बाइक सवार बदमाशों ने सुल्तानपुर मोड़ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार भोर में हुई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नगरा-गड़वार मार्ग पर शव को रख जाम लगा दिया। एसपी के आश्वासन पर ढाई घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

 नगरा क्षेत्र के सरया बगडौरा निवासी हीरामन यादव की बछईपुर चट्टी के पास गिट्टी-बालू की दुकान है। शनिवार भोर में वह नगरा-गड़वार मार्ग पर टहलने निकले थे। सुल्तानपुर मोड़ से सौ मीटर आगे पहुंचे ही थे कि घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उनके पेट और सिर में गोली मार दीं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव के साथ नगरा-गड़वार मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। मृतक के पुत्र सिंटू यादव की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी रमाकांत यादव को गिरफ्तार किया है।
 
... और पढ़ें

रात में सो रही किशोरी के घर पहुंचा पड़ोसी युवक, मिट्टी का तेल छिड़क कर लगाई आग, पिता भी झुलसा

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक ने युवक ने एक किशोरी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। आग बुझाने की कोशिश में पिता का हाथ भी झुलस गया। लड़की को वाराणसी के अस्पताल में रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता ने बताया कि युवक उसे लगातार तंग कर रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है।


बलिया जिले के दुबहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात एक परिवार के सभी सदस्य रात को सो रहे थे। रात में करीब तीन बजे परिवार की कक्षा नौ में पढ़ने वाली किशोरी(16) के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर नींद से जागे परिजन छत पर पहुंचे तो वह आग में लिपटी हुई थी।
... और पढ़ें

शौच को गई किशोरी से दरिंदगी: बलिया में दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एफआईआर के बाद गिरफ्तार

बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम शौच करने जा रही किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने घर पहुंच कर अपने परिवारवालों को आपबीती बताई। पीड़िता के पिता की तहरीर पुलिस ने सोमवार देर शाम दो युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक गांव निवासी किशोरी अपने घर से रविवार की देर शाम शौच के लिए गई थी। इसी बीच पहले से ही योजना बनाए मनबढ़ युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने परिवार वालों को अपनी आपबीती बताई। इसकी सूचना गड़वार पुलिस को दी।

नामजद तहरीर देकर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना को लेकर गांव में आक्रोश है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
... और पढ़ें
demo pic demo pic

सुभासपा अध्यक्ष ने सलार गाजी की मजार पर जियारत कर राजभरों का किया अपमानः सकलदीप

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर से पिछले दिनों बहराइच में सैयद सालार गाजी की मजार पर की गई जियारत को लेकर तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा ओमप्रकाश राजभर का महाराजा सुहेलदेव की समाधि पर न जाना राजभर समाज का अपमान है।

रविवार को बलिया में जिला पंचायत के डाकबंगला में राज्यसभा सांसद ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने गजनी से आए विदेशी आक्रांता गाजी को मुंहतोड़ जवाब देकर देशहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया था। ओमप्रकाश द्वारा ओवैसी के साथ महाराजा के साथ युद्ध करने वाले गाजी की मजार पर जियारत करना राजभर समाज का अपमान है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ओमप्रकाश के कृत्य को राजभर समाज कभी सहन नहीं करेगा। बहराइच के ऐसे वीर सपूत का अपमान अक्षम्य है क्योंकि हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों का गाजी कत्ल कर दिया करता था। उन्होंने कहा कि गाजी की मजार पर जाना और महाराजा सुहेलदेव की समाधि पर न जाकर ओमप्रकाश ने अपनी कुत्सित मानसिकता का खुलासा कर दिया है।

सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थ को लेकर भाजपा से नाता तोड़ा। भाजपा महापुरुषों का सम्मान करती है। राजभर समाज ओमप्रकाश राजभर को इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा।
... और पढ़ें

बलिया में लगातार तीसरे दिन मासूम बनी हैवानियत का शिकार, दो रुपये का लालच देकर हैवान ले गया था घर

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक पड़ोस के घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को दो रुपये देने का लालच देकर अपने घर में ले गया तथा उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके पहले बीते 16 मार्च को इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोर ने ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म किया था, जिसे 18 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेजा है। 18 मार्च को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल के बालक के साथ 15 वर्षीय किशोर द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने बालक को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

रेवती थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक ग्राम में भीम साहनी(20) शुक्रवार को दिन में साढ़े दस बजे पड़ोस के घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को दो रुपये देने का लालच देकर अपने घर में ले गया। आरोप है कि वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
... और पढ़ें

यूपी: शादी के चार महीने बाद ही फंदे से लटकती मिली विवाहिता, दहेज हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार की सुबह एक विवाहिता शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रेवती थाना के सुरेमनपुर दीयरांचल के मानगढ़ गांव की है।

पुलिस के अनुसार, बिहार के छपरा सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज की रहने वाली प्रियंका(20) उर्फ तारा पुत्री लक्ष्मण चौधरी की शादी 29 नवंबर 2020 को मानगढ़ निवासी सूबेदार साहनी के पुत्र पप्पू चौधरी से हुई थी। आरोप है कि दहेज में एक लाख रुपया तय था।

प्रियंका के पिता आर्थिक तंगी के कारण तय दहेज की राशि नहीं दे पाए थे। मंडप में शादी के समय पप्पू चौधरी सीकरी के लिए अड़ गया था, हालांकि आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर शादी करा दी। प्रियंका अपने पति के साथ ससुराल आ गई। आरोप है कि दहेज में पलंग व एक और सोने के सीकरी के लिए प्रियंका को ससुराली प्रताड़ित करते थे।
... और पढ़ें

बलिया में शटरिंग हटवाने गई पुलिस टीम पर पथराव, गंभीर स्थिति देख लौटी पुलिस 

मृतका प्रियंका, फाइल फोटो
बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के चौबेछपरा में शनिवार को एक विवादित निर्माणाधीन मकान का काम रुकवाने गई पुलिस पर एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना के बाद पुलिस शटरिंग हटवाए बगैर लौट गई। तहरीर पर 12 नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कमलेश और उपेंद्र नया मकान बनवा रहे हैं। दीवार खड़ी करने के बाद पटरे से शटरिंग भी करा लिया गया है। गांव के ही अखिलेश चौबे ने दीवानी अदालत का स्थगन आदेश प्रस्तुत कर काम को रोकने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इसी प्रकरण के निपटारे के लिए एसआई वीपी पांडेय तथा परमानंद त्रिपाठी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शटरिंग हटाने के लिए कहा तो कमलेश और उसके पक्ष के लोग इस पर आनाकानी करने लगे। बातचीत हो ही रही थी कि अचानक कमलेश और उसके पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई।

गंभीर स्थिति देख पुलिस लौट गई। एसआई वीपी पांडेय की तहरीर पर 12 नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा आदि में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में पुलिस टीम पर हमला करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

यूपीः घर जा रहे कोटेदार की गोली मारकर हत्या, मंदिर के पास पहुंचने पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां  

बलिया: आ रहा था चाचा की मौत पर घर, खुद मौत के आगोश में समाया, ट्रक व बोलेरो में टक्कर में मौत 

बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के बांसडीह-रेवती मार्ग पर स्थित जिन्न बाबा के स्थान के समीप गुरुवार की देर रात ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे में मरा युवक पड़ोसी युवक के चाचा के मौत की सूचना मिलने पर उनकी मातमपुर्सी के लिए गांव आ रहा था, लेकिन खुद ही मौत के आगोश में समा गया। हादसे में घायल बोलेरो चालक को वाराणसी रेफर किया गया है।

सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं 11 निवासी शिबू सिह 18 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह व उसका पड़ोसी रोहित सिंह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे। गुरुवार को रोहित को सूचना मिली कि उसके चाचा की मौत हो गई है। सूचना के बाद रोहित सहतवार आने की तैयारी करने लगा। तब शिबू भी उसके साथ चल दिया। दोनों शाम को किसी ट्रेन से सुरेमनपुर स्टेशन पर उतरे।
 
... और पढ़ें

यूपी: नए साल की वेलकम पार्टी में गोली लगने से एक युवक की मौत, बीयर शॉप में दोस्तों के बीच पीने को लेकर हुआ विवाद

नए साल के स्वागत में बीयर शॉप पर जश्न मनाने पहुंचे थे जश्न मनाने। सुरूर चढ़ा तो आपस में झगड़ पड़े और कोई कुछ समझता इससे पहले ही एक ने दूसरे को गोली मार दी। इसके बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाकर तीन में से दो युवक तीसरे को मौके पर ही तड़पता छोड़  फरार हो गए। इस प्रकार बीता साल जाते-जाते भी एक और घाव दे ही गया। घटना गुरुवार  की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर चौकी अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर चांददियर गांव में स्थित बीयर की दुकान पर घटी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक एक ही साथ बीयर की दुकान पर पहुंचे थे और साथ ही बीयर खरीदकर वहीं पी रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाला युवक बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है। चांददियर गांव में सरकारी बीयर की दुकान संचालित है। वहां दुकान से कुछ दूरी पर गांव के सामने एकांत में तीन लोग एक साथ बैठकर बीयर पी
रहे थे। पीने के दौरान ही उनमें अचानक नोकझोंक बहस शुरू हुई। आसपास के लोग कुछ समझते तभी एक युवक ने जेब से असलहा निकाला और दूसरे पर फायर कर दिया। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच, साथ बीयर पी रहे दो अन्य युवक फरार हो गए। उधर गोली लगने से बिहार के छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा गांव निवासी सोनू सिंह (25) की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर,  हत्या की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसएचओ बैरिया ने बताया कि हत्या कैसे और क्यों हुई इसकी पड़ताल की जा रही है। मृतक के घर वालों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार जाने वाले सभी मार्गों को सील कर चेकिंग की जा रही है।
... और पढ़ें

यूपी: बलिया में युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गिरफ्तार युवक पर लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने एवं मारपीट करने का आरोप है।
सुखपुरा पुलिस ने बुधवार को भोजपुर पुलिया से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में में अपना नाम व पता अफजल निवासी नोनेपुर कारों, थाना चितबड़ागांव बताया। युवक के माता-पिता भी आरोपी हैं, लेकिन अभी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लड़की ने थाना सुखपुरा को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि युवक अपने बहन के यहां आता जाता था और मेरी ननिहाल भी वहीं पर है। वह मेरे घर भी आता था।


इसी में उससे मेरी दोस्ती हो गई। हम दोनों शादी करने के लिए राजी हुए। दोनों पक्ष के बड़े-बुजुर्ग भी इसे स्वीकार कर शादी करने पर अपनी सहमति दे दी। इसके बाद वह 2015 से मुझे अपने साथ घुमाने लगा और मेरे साथ अश्लील हरकत कर उसका वीडियो बनाया, साथ ही मेरा शारीरिक शोषण भी किया। जब भी मैं शादी का दबाव बनाती थी वह टालमटोल करता रहा।
... और पढ़ें

बलिया में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,  इन चार जिलों में लूट की वारदात को दिया था अंजाम 

बलिया की  कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए  शुक्रवार की रात सहरसपाली स्थित एक स्कूल के पास से 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस व गांजा बरामद हुआ है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाल विपिन सिंह ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम व पता अजीज नट उर्फ राजू निवासी खरहाटार थाना गड़वार बताया। उसने स्वीकार किया कि दस नवंबर 2020 की रात ग्राम शक्ति थाना गगहा जनपद गोरखपुर में रामकृपाल मिश्रा के ईंट-भट्ठे तथा 13 नवंबर की रात ग्राम पेपराडीह थाना लार जनपद देवरिया के ईंट-भट्ठे तथा जनपद मऊ के थाना कोपागंज क्षेत्र में 14 अक्तूबर 2020 को महताब खां के मुर्गी फार्म पर अपने बहनोई विशुनदेव यादव व अन्य साथियों के साथ लूट की थी। उसने बलिया में भी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

आरोपी के विरुद्ध थाना कोपागंज जनपद मऊ, थाना पकड़ी बलिया, थाना चितबड़ागांव बलिया, थाना घोसी मऊ, थाना मधुबन मऊ, थाना दोहरीघाट मऊ, थाना उभांव बलिया, थाना गगहा जनपद गोरखपुर, थाना लारगंज जनपद देवरिया में लूट, डकैती, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

इसके अलावा एसपी देवरिया ने अजीज नट उर्फ राजू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुनील सिंह, एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सरोज, हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर सिंह यादव, कांस्टेबल अनूप सिंह, वेद प्रकाश दुबे, अतुल सिंह, विजय राय, अनूप पटेल, शशि प्रताप सिंह, राकेश, रोहित यादव आदि रहे।
... और पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;