बलिया की कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात सहरसपाली स्थित एक स्कूल के पास से 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस व गांजा बरामद हुआ है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल विपिन सिंह ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम व पता अजीज नट उर्फ राजू निवासी खरहाटार थाना गड़वार बताया। उसने स्वीकार किया कि दस नवंबर 2020 की रात ग्राम शक्ति थाना गगहा जनपद गोरखपुर में रामकृपाल मिश्रा के ईंट-भट्ठे तथा 13 नवंबर की रात ग्राम पेपराडीह थाना लार जनपद देवरिया के ईंट-भट्ठे तथा जनपद मऊ के थाना कोपागंज क्षेत्र में 14 अक्तूबर 2020 को महताब खां के मुर्गी फार्म पर अपने बहनोई विशुनदेव यादव व अन्य साथियों के साथ लूट की थी। उसने बलिया में भी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
आरोपी के विरुद्ध थाना कोपागंज जनपद मऊ, थाना पकड़ी बलिया, थाना चितबड़ागांव बलिया, थाना घोसी मऊ, थाना मधुबन मऊ, थाना दोहरीघाट मऊ, थाना उभांव बलिया, थाना गगहा जनपद गोरखपुर, थाना लारगंज जनपद देवरिया में लूट, डकैती, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
इसके अलावा एसपी देवरिया ने अजीज नट उर्फ राजू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुनील सिंह, एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सरोज, हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर सिंह यादव, कांस्टेबल अनूप सिंह, वेद प्रकाश दुबे, अतुल सिंह, विजय राय, अनूप पटेल, शशि प्रताप सिंह, राकेश, रोहित यादव आदि रहे।