विज्ञापन

अम्बेडकरनगर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

अंबेडकरनगर : पूर्व मंत्री सपा नेता के पुत्र ने साथियों के साथ युवक को बनाया बंधक, पांच के खिलाफ केस दर्ज

उधार लिए रुपये वापस मांगने पर पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा के पुत्र ने अपने चार साथियों के साथ एक युवक को बंधक बना लिया। इसके बाद उसे अपने महाविद्यालय के एक कक्ष में जमकर पीटा। इससे वह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

घटना अलीगंज थाना क्षेत्र की है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पीड़ित कोल्हुआ मुकुंदपुर निवासी सचिन वर्मा के अनुसार मखदूमपुर निवासी पूर्व मंत्री सपा नेता गोपीनाथ वर्मा के पुत्र विजय ने उनसे एक लाख 69 हजार रुपये उधार लिए थे। काफी दिनों से रुपये वापस करने आनाकानी कर रहे थे। बीते दिन जब वह पैसा मांगने उनके महिला महाविद्यालय गया तो वहां विजय ने अपने साथियों के साथ कमरे में बंधक बना लिया। पिस्टल निकाल धमकाया। जमीन पर गिराकर पीटा और हाथ-पैर भी बांध दिए।

आरोप लगाया कि चाकू से पेट फाड़ने की भी धमकी दी गई। इसके बाद दोबारा रुपये न मांगने की धमकी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी विजय के अलावा वीरेंद्र गुप्त और शंभू तिवारी को नामजद करते हुए दो अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसओ नागेंद्र सरोज ने बताया कि पिटाई में ज्यादा चोट आई है। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
... और पढ़ें

यूपी : पिता ने की पुत्र की धारदार हथियार से हत्या, 24 घंटे छिपाए रखा शव, सास की तहरीर पर केस दर्ज

जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर) में रिश्ते को तार-तार करते हुए एक पिता ने ही अपने पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद शव को 24 घंटे तक छिपाए रखा। सोमवार देर शाम युवक की दुर्घटना में मौत होने की सूचना ग्रामीणों को दी गई। मंगलवार को सुबह खून से लथपथ युवक के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी हो ही रही थी कि इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई। मृतक की सास की तहरीर पर पुलिस ने पिता के विरुद्ध हत्या करने व साक्ष्य मिटाने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गिरैया बाजार निवासी ईश्वरदत्त यादव ने सोमवार देर शाम गांव के कुछ ग्रामीणों को बताया कि उसके पुत्र सुनील (33) की दुर्घटना में मौत हो गई है। इस पर ग्रामीण उसके घर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। मामला दुर्घटना की बजाय हत्या का प्रतीत हुआ। इस बीच मंगलवार को सुबह ईश्वरदत्त शव के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर चुका था। ग्रामीणों ने इसी दौरान जानकारी पुलिस को दी। एसओ शंभूनाथ पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाद में जैतपुर थाना अंतर्गत किशुनपुर कबिरहा गांव निवासी मृतक की सास को घटना की जानकारी होते ही वह जहांगीरगंज थाने पहुंचीं और मामले में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। उसने ईश्वरदत्त पर ही धारदार हथियार से पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या व साक्ष्य मिटाने समेत विभिन्न धाराओं में ईश्वरदत्त के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। एसओ ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि सुनील ने दो विवाह किए थे। पहली शादी जैतपुर थाना अंतर्गत किशुनपुर कबिरहा निवासी निशा से हुई थी। उसके डेढ़ वर्ष की पुत्री भी है। बाद में सुनील ने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद निशा मायके चली गई। तब से वह वहीं रह रही थी, जबकि दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार की रात को भी विवाद हुआ। इससे नाराज होकर ईश्वरदत्त ने धारदार हथियार से हमला कर सुनील की हत्या कर दी और शव पशुशाला के बगल एक कमरे में छिपा दिया। मंगलवार को सुबह वह शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था कि इसी बीच पुलिस पहुंच गई।

 
... और पढ़ें

अंबेडकरनगर: मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी में आरोपी पर केस दर्ज

सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले करने व गलत तरीके की फोटो शेयर करने के मामले में अलीगंज पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

थाने के उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरु कर दी है। थाने में दी तहरीर में एसआई अवसाफ अली ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अलहदादपुर पहुंचने पर पता चला कि सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध गांव निवासी अब्दुल रहमान द्वारा अभद्र टिप्पणी करते हुए गलत तरीके की फोटो शेयर की गई है।

संबंधित युवक द्वारा किया गया यह कृत्य न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि अपराधिक कृत्य है। ऐसे में अलीगंज पुलिस ने एसआई की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar: अपहरण व दुष्कर्म से आहत पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दी, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर व दरोगा निलंबित

अंबेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने घर में फांसी लगाकर बुधवार सुबह जान दे दी। इससे न सिर्फ गांव वरन पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, जब पुलिसकर्मी शव ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने तीन आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की और शव न ले जाने देने पर अड़ गए। प्रकरण में एक दिन पहले पुलिस टीम किशोरी के घर गई थी। परिजनों के अनुसार उस किशोरी ने कहा था कि यदि गिरफ्तारी जल्द न हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

बुधवार दोपहर को थानाध्यक्ष मालीपुर चंद्रभान यादव को लाइन हाजिर और विवेचक दरोगा प्रमोद खरवार को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने गांव पहुंचकर यह जानकारी दी तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।

इसके बाद शाम को पुलिस टीम पोस्टमार्टम के लिए शव ले जा सकी। जिलाधिकारी ने सीडीओ की अध्यक्षता में एएसपी और एसडीएम जलालपुर की टीम से पूरे प्रकरण की जांच करने की घोषणा की। शासन से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें -
Sultanpur: आज ही छुट्टी पर आने वाला था जवान, तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, मचा कोहराम

ये भी पढ़ें - UP Vidhanmandal: विधायक बताएंगे, कैसे बनेगी 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था, विशेष सत्र बुलाने की तैयारी


किशोरी के पिता ने बीते दिनों मालीपुर पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि स्कूल जाते समय उसकी 15 वर्षीय पुत्री को कटघर मूसा निवासी एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपहृत कर लिया। इसके बाद कार से लखनऊ के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। वहां से निकलकर किसी तरह वह घर पहुंची।

पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। इस बीच बुधवार सुबह किशोरी ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय परिवार के सदस्य कहीं बाहर निकले थे। इस बीच गैंगरेप पीड़िता के आत्महत्या करने की खबर ने सनसनी फैला दी।

चर्चा है कि पुलिस ने नामजद केस नहीं दर्ज किया था और रेप की धारा नहीं लगाई थी। इससे किशोरी आहत थी। हालांकि, एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज था। किशोरी के कोर्ट में बयान के बाद दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई थी।
... और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

Ambedkar nagar: युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, ग्रामीणों में आक्रोश, शव ले जाने से रोका

आलापुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। आरोप गांव की रहने वाली एक किशोरी के परिजनों पर है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मंगलवार सुबह नसीरपुर स्थित बाग में एक पेड़ से गांव निवासी अरुण (40) का शव लटकता देख ग्रामीण सन्न रह गए। रोते बिलखते परिजन भी वहां पहुंचे। अरुण के दोनो पैर मुड़े और रस्सी से बंधे थे। प्रथम दृष्टया ही घटना हत्या की प्रतीत हो रही थी। देखते ही देखते बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए। एसओ श्रीनिवास पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाने की कार्रवाई करने लगे। हालांकि नाराज ग्रामीणों ने शव ले जाने से रोक दिया।
 
सीओ आरबी सिंह भी जहांगीरगंज एसओ के साथ पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद डीएम सैमुअल पॉल एन और एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने गांव जाकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया। केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस मौके से शव ले जा सकी। अरुण के परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कहा कि गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया। एसओ ने बताया कि तहरीर के अनुरूप केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

अरुण पर दर्ज था छेड़छाड़ का केस
अरुण पर गांव निवासी एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा बीते दिनों दर्ज हुआ था। अब इसी किशोरी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। खबर यह भी है कि कि अरुण भीम आर्मी पार्टी में सक्रिय सदस्य के तौर पर कार्यरत था। उसकी हत्या की खबर मिलने पर संगठन के लोग आलापुर पहुंच रहे हैं।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar: पारिवारिक विवाद में महिला ने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला और फिर खुद खा लिया जहर

अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र मीरानपुर सदर अली गांव में महिला ने कुल्हाड़ी से काटकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद खुद जहर खा लिया। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम पदारथ वर्मा का पत्नी शांति देवी से विवाद चल रहा था। इसे लेकर शुक्रवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद महिला ने कुल्हाड़ी उठाकर पति पर प्रहार कर दिया। इससे सेवानिवृत्त शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद वृद्ध महिला ने खुद भी खुदकुशी करने के लिए जहर खा लिया। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शांति देवी इस बात से नाराज थी कि राम पदारथ को जो पेंशन मिलती है वह उसे अपनी बहू को दे देते हैं।

उधर, राम पदारथ का घटना से पहले तक लगातार कहना था कि सेवानिवृत्ति के बाद जो धनराशि मिली थी, उसे शांति देवी ने अपने मायके पक्ष को दे दिया था। इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चला रहा था। एसओ इब्राहिमपुर प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की हालत गंभीर है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar: 24 घंटे के अंदर युवक की तरह युवती का भी गला रेतकर मार डाला, शव खेत में फेंका

अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र में गला रेत कर युवती की हत्या कर दी गई। शव गांव के बाहर गुरुवार सुबह पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। हंसवर में 24 घंटे के भीतर हत्या की यह दूसरी घटना है।

हंसकर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उदनपुर गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने गांव निवासी संतोष मौर्य की 24 वर्षीय अविवाहित पुत्री नीलम का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा देखा। मौके के हालात बता रहे थे कि युवती की हत्या किसी धारदार हथियार से खेत में ही की गई है।

सूचना मिलते ही हंसवर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताते चलें कि एक दिन पहले बुधवार को नरकटा बैरागी निवासी 25 वर्षीय संदीप यादव का शव हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव के निकट पाया गया था। उसकी हत्या भी धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी। पुलिस अभी संदीप हत्याकांड में उलझी थी कि इस बीच युवती की हत्या को अंजाम दे दिया गया।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 45 हजार रुपये का जुर्माना

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।
दो साल पहले जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने एक आरोपी को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपी पर अलग-अलग धाराओं में 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी के नाबालिग होने पर मामला कार्रवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड को भेज दिया गया।

वर्ष 2020 में एक महिला ने जलालपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया था कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि गुवापाकड़ निवासी एक युवक से उसकी पुत्री की पहचान थी। आरोपी युवक ने उसकी पुत्री को मिलने के लिए बुलाया था। रात करीब आठ बजे जब उसकी पुत्री मिलने पहुंची तो देखा कि चार पहिया वाहन लिए आरोपी युवक का एक दोस्त सलमान भी वहां मौजूद था। दोनों ने पहले उसकी पुत्री को गाड़ी में बिठा कर कहीं दूर ले जाने का प्रयास किया। मना करने पर दोनों आरोपियों ने पुत्री को जबरन कुछ दूर स्थित एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और हालत गंभीर होने पर दोनों उसे वही छोड़कर भाग निकले।

किसी तरह पुत्री ने घर पहुंच कर मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। मामले की सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक रामकृष्ण पांडेय ने पूरे प्रकरण से जुड़े कई साक्ष्य व गवाह न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए। साक्ष्यों के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी सलमान को 20 वर्ष की सजा सुनाने के साथ 45 हजार का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना राशि का 70 प्रतिशत हिस्सा पीड़िता को बतौर मदद दिया जाएगा। आदेश में साफ है कि जुर्माना राशि न चुकाने पर आरोपी को तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar: जांच के लिए पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीण को जड़ा थप्पड़, लाठी से पीटा

एसडीएम जलालपुर का एक वीडियो शनिवार को वायरल हो गया इसमें वे एक ग्रामीण व एक मजदूर की पिटाई करते देखे जा रहे हैं। ग्रामीण की पिटाई जहां उन्होंने हाथ से की वहीं मजदूर को दो बार लाठी से मारा। डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम से जवाब तलब किया है।

मालीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज निवासी मोहब्बत अब्बास के अनुसार वह बीते दिनों अपनी पुश्तैनी भूमि पर दीवार का निर्माण करवा रहा था। इसी बीच वहां एसडीएम जलालपुर मोहनलाल गुप्त पहुंच गए। उन्होंने पहुंचते ही अपशब्दों का प्रयोग किया। निर्माण से संबंधित भूमि के कागजात मांगे।

अब्बास के अनुसार जब वह उन्हें कागजात दिखा रहा था तो इसी बीच एसडीएम ने गाल पर झापड़ रसीद कर दिया। इसके बाद वे और आक्रोशित हो गए। अपने साथ गए होमगार्डों से लाठी मांगी और वहां मौजूद एक मजदूर को दो बार लाठी से पीटा।

शिकायत है कि एसडीएम काफी देर तक वहां मौजूद लोगों को भला बुरा भी कहते रहे। इसके बाद काम रुकवा कर वह वापस जलालपुर तहसील लौट गए। एसडीएम जब अपने आक्रोश का इजहार कर रहे थे तब वहां मौजूद एक व्यक्ति पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था। एसडीएम ने ऐसा करते देखा तो डांट कर वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करा दिया। हालांकि तब तक पिटाई के दृश्य कैद हो चुके थे।

प्रकरण में एसडीएम का पक्ष जानने के लिए उनके सीयूजी फोन पर तीन अलग-अलग बार डायल किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर डीएम सैमुअल पाल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम से जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि जलालपुर में तैनाती से पहले मोहनलाल गुप्त आलापुर तहसील में बतौर एसडीएम नियुक्त थे।वहां कई मामलों में वे चर्चा में आए थे। इसमें लेखपालों व ग्राम प्रधानों से विवाद मुख्य रूप से शामिल रहा था।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar: पुलिस को मौके पर बुलाना है तो पेट्रोल डलवाइये, सिपाही ने एक किमी के मांगे 500 रुपये

किसी घटना-दुर्घटना की सिर्फ शिकायत करना ही काफी नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि जांच के लिए पुलिस मौके पर आए तो सिपाही को पेट्रोल का पैसा भी देना होगा। जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। सिपाही ने एक किमी. दूर जाने के लिए 200 रुपये नामंजूर करते हुए 500 रुपये की डिमांड की। न मिलने पर वह मौके पर नहीं गया।

सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ निवासी रामअवतार गुप्ता ने थाने में तैनात पुलिसकर्मी पवन चतुर्वेदी की शिकायत एसपी आलोक प्रियदर्शी से की है। इसमें बताया गया कि उनके घर पर एक विशाल पेड़ लटक गया है। लगातार आंधी तूफान आने के चलते कई बार पड़ोसी से झुक गई डाल को काटने का अनुरोध किया गया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं। पंचायत की बात भी नहीं माना।

इस पर गुरुवार को थाने जाकर एसओ से शिकायत की गई। एसओ ने प्रकरण सिपाही को सौंपते हुए बाकायदा थाने से रिसीविंग भी उपलब्ध करा दी। शाम को सिपाही पवन चतुर्वेदी ने रामअवतार को सैदापुर पुलिस चौकी पर बुलाया। वहां से रोशनगाढ़ की दूरी बमुश्किल एक किमी. है।

शिकायत में कहा गया कि सिपाही ने मौके पर जाने के लिए पेट्रोल की डिमांड की। एक किमी. की दूरी तय करने के लिए रामअवतार ने 200 रुपये सहर्ष निकाला तो सिपाही ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि हम 500 रुपये से कम नहीं लेते। रामअवतार से बाद में एसओ सूबेदार यादव ने कहा कि सिपाही ने यदि ऐसा किया है, तो गलत है। शिकायतकर्ता को एक रुपये भी नहीं देना है। सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। हम लोग उसका पालन करेंगे। उधर एसपी ने कहा कि मामले में एसओ से रिपोर्ट तलब की गई है।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar News: रास्ते के विवाद में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या, एसपी कार्यालय के पास हुई वारदात

अंबेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित रगड़गंज बाजार में रास्ते के विवाद को लेकर युवक की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई। बाजार निवासी कृष्ण कुमार एक भवन का निर्माण करा रहा था। उसी के पास स्थानीय रवि सोनी का खेत है।

रास्ते को लेकर दोनो में विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर सोमवार को एक बार फिर कहा सुनी होने लगी। कृष्ण कुमार के घर रहने वाले सहयोगी रवि निवासी ग्राम भिदूड़ थाना बसखारी ने ग्राइंडर मशीन से रवि सोनी का गला रेत दिया।

बुरी तरह घायल होकर रवि सोनी गिर पड़ा जबकि हत्यारा भाग निकला। घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख परिजन ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाने की तैयारी में थे तभी उसकी मौत हो गई। मौके पर एसडीएम और सीओ के अलावा कोतवाल पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
... और पढ़ें

Ambedkarnagar: शराब पीने से मना किया तो युवक को पीटकर मार डाला, बरातियों व घरातियों में जमकर चलीं लाठियां, पांच लोग घायल

घर के सामने बराती को शराब पीने से मना किया, तो विपक्षियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। युवक को बचाने पहुंचे उसके दो भाइयों को भी पीट दिया गया। इस पर घराती व बरातियों के बीच जमकर लाठी-डंडे व ईंट और पत्थर चले। इसमें पांच लोग घायल हो गए। युवक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के भाई के अलावा तीन अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सम्मनपुर थाना क्षेत्र के पलई कल्याणपुर गांव निवासी कोलई की पुत्री की शादी के लिए बरात रविवार देर शाम इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव से आई थी। द्वारपूजा समेत अन्य कार्यक्रम के बाद भोजन का दौर चल रहा था। इसी बीच कुछ बराती गांव के ही कमलेश के घर के सामने स्थित हैंडपंप के पास बैठकर शराब पीने लगे। कमलेश ने उन्हें मना किया। आरोप है कि इस पर युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। कमलेश ने जब इसका विरोध किया, तो आरोप के अनुसार बरातियों ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। गुहार पर कमलेश के भाई राकेश व रवींद्र वहां पहुंचे, तो आरोपी उनकी भी पिटाई करने लगे।

कमलेश व उसके भाइयों को पिटता देख गांव के भी कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बराती वहां से भाग गए। पिटाई से कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके भाई राकेश व रवींद्र को मामूली चोटें आईं। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, एसओ सूबेदार यादव ने बताया कि कमलेश के भतीजे अजय की तहरीर पर दूल्हे के भाई के अलावा तीन अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मारपीट में बराती पक्ष के भी तीन लोगों को चोटें आईं हैं, लेकिन उधर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
... और पढ़ें

अंबेडकरनगर: शराब के नशे में वहशी बन गया बेटा, पिता को डंडे से पीटा फिर गला दबाकर हत्या कर दी

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर ताजन गांव में युवक ने अपने पिता को लाठी से पीटकर मार डाला। आरोप है कि बुधवार को युवक नशे में घुत होकर घर पहुंचा था। इसी को लेकर पिता से उसका विवाद हुआ जिसके बाद युवक ने पिता को मार डाला और शव कमरे में ही बंद कर दिया। सुबह युवक की दादी वहां पहुंचीं तो कमरे का दृश्य देखकर सन्न रह गईं। 

लोरपुर ताजन गांव निवासी भरतलाल (50) का बुधवार देर रात अपने छोटे बेटे अखिलेश (35) से विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि अखिलेश नशे का आदी है। वह बुधवार रात भी नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। पिता ने इसका विरोध किया तो विवाद हो गया। अखिलेश ने एक डंडे से पिता को पीटना शुरू कर दिया। जिससे भरतलाल बेसुध हो गये बाद में उनकी मौत हो गई। अखिलेश उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर घर में ही सो गया। परिवार का कोई और सदस्य उस समय घर में नहीं था।

घटना का खुलासा तब हुआ जब भरतलाल की मां गुरुवार सुबह उनसे मिलने पहुंची। वह भरतलाल का शव पड़ा देखकर सन्न रह गईं। भरतलाल का शव खून से लथपथ पड़ा था। भरतलाल की मां के शोर मचाने पर गांव वालों ने अखिलेश को दबोच लिया। थोड़ी ही देर में अकबरपुर कोतवाल अमित सिंह टीम के साथ वहां पहुंच गये और अखिलेश को हिरासत में ले लिया। भरतलाल के साले दोस्तपुर निवासी शैलेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अखिलेश के विरुद्घ हत्या का केस दर्ज कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार अखिलेश अयोध्या में रहकर निजी काम करता है। चार दिन पहले ही वह गांव पहुंचा था। जब से वह आया था, तब से पिता पुत्र के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। 
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें