विज्ञापन

शिमला

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

केसीसी बैंक: 19.50 करोड़ के लोन मामले में गिरवी संपत्तियों के मूल्यांकन में भी हुआ खेल, जांच में खुलासा

हिमाचल प्रदेश के ऊना की फर्म को केसीसी बैंक से 19.50 करोड़ का लोन मंजूर करने के मामले में दर्ज विजिलेंस केस की जांच आगे बढ़ने के साथ ही बैंक प्रबंधन की ओर से किए गए खेल की पोल खुलती जा रही है। जांच में पता चला है कि जिस यूआर सिंटर प्राइवेट लिमिटेड फर्म को नियमों को दरकिनार कर लोन दिया गया, उस फर्म की ओर से लोन के एवज में गिरवी रखी गई संपत्तियों के मूल्यांकन में भी खेल हुआ था। मूल्यांकन करने के लिए इंपैनल वैल्युअर राजिंद्र धीमान और नरेंद्र पॉल सैनी ने फर्म के निदेशकों अनिमेष उप्पल, शिवम सेठ, चेतन नेगी और प्रदीप जम्वाल को लाभ पहुंचाने के लिए गिरवी संपत्तियों की ज्यादा वैल्यू लगा दी।

खास बात यह है कि बैंक के एक अधिकारी ने प्रबंधन को लिखित में अवगत करा दिया था कि जिन संपत्तियों को कंपनी ने गिरवी रखने के लिए दिखाया है उन्हें तीन महीने पहले ही सिर्फ 2.29 करोड़ की कीमत पर खरीदा गया है। जबकि कंपनी ने इनकी कीमत 21.3 करोड़ और डिस्ट्रेस वैल्यू 16.72 करोड़ दर्शाई। अक्तूबर 2014 में अधिकारी ने प्रबंधन को राज्य के अंदर मौजूद कंपनी अतिरिक्त संपत्तियों को गिरवी पर लेने के लिए कहा था। इसके अलावा यह भी कहा कि जिन जमीनों को गिरवी रखने के लिए दिया जा रहा है उनकी चौहद्दी न होने से भविष्य में दिक्कत हो सकती है, साथ ही कहा कि कंपनी का नया सिबिल स्कोर व नैबकॉन एजेंसी से नई वायबिलिटी रिपोर्ट के अलावा गारंटरों की नेटवर्थ की सारी जानकारियों के बावजूद लोन कमेटी के सदस्यों करनैल सिंह राणा, लेख राज कंवर, प्रकाश चंद राणा और योग राज के अलावा तत्कालीन एमडी राखिल काहलो ने फर्म का लोन मंजूर कर दिया।          
... और पढ़ें

हमीरपुर: रिश्वत के आरोपी एसएचओ से तीन घंटे पूछताछ

रिश्वत लेने, विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या के प्रयास और चिट्टे के मामले में निलंबित पूर्व एसएचओ नीरज राणा को विजिलेंस ने सोमवार को दोबारा पूछताछ के लिए हमीरपुर विजिलेंस थाना तलब किया। जांच अधिकारी ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की, लेकिन इस बार भी केस प्रॉपर्टी हाथ नहीं लगी। न ही आरोपी का मोबाइल बरामद हो पाया। विजिलेंस ने आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन की सीडीआर मंगवा ली है। घटना की सीसीटीव फुटेज भी सुरक्षित है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और जिला पुलिस ने भी बीते 31 दिसंबर को हाईकोर्ट में मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। हालांकि, हाईकोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत अवधि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 6 जनवरी कर दी है। मामले पर 6 जनवरी को सुनवाई होनी है। 

यह है सारा मामला

विजिलेंस ने नादौन थाना के पूर्व एसएचओ नीरज राणा को दुधारू पशुओं का कारोबार करने वाले व्यक्ति से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना 21 दिसंबर को बनाई थी। नादौन शहर के लेबर चौक पर शिकायतकर्ता ने आरोपी के हाथों में केमिकल लगे नोटों की गड्डी थमाई तो आरोपी को दबोचने के लिए विजिलेंस टीम आगे बढ़ी। विजिलेंस पर कार चढ़ाने का प्रयास करते हुए आरोपी फरार हो गया। कुछ घंटे बाद आरोपी की कार सेरी कल्चर रोड पर मिली। कार से 0.84 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ। 
... और पढ़ें

हमीरपुर: जमीन विवाद के चलते दो बड़े भाइयों ने छोटे को मार डाला

पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां पंचायत के ब्याड़ गांव में जमीन विवाद के चलते दो बड़े भाइयों ने छोटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मृतक के दो बड़े भाई और एक भाई की पत्नी, बेटी और दामाद भी शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। जहां पर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।  

पुलिस थाना बड़सर के तहत पड़ते ब्याड़ गांव के गौरी नंदन (64) पुत्र अनंत राम अपने परिवार सहित चंडीगढ़ में रहते थे। रविवार को वह अपने पैतृक गांव में आए थे। जहां उनके भाइयों के साथ बाथरूम निर्माण के चलते जमीन विवाद चल रहा था। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान तीनों भाइयों में झड़प हो गई और धक्कामुक्की में गौरी नंदन नीचे गिर गए। इससे उसके सिर और आंख पर गंभीर चोटें आ गईं। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई।

हत्या के आरोप में दो बड़े भाइयों और आरोपी भाई की पत्नी, बेटी व दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने कहा कि जमीन के झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हत्या का मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।  
... और पढ़ें

Chandigarh: 12 लाख की रिश्वत लेते न्यू इंडियन इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर और सर्वेयर को CBI ने दबोचा

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित न्यू इंडियन इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल और सर्वेयर एनएस सिद्धू को 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई ने बुधवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक करोड़ का इंश्योरेंस क्लेम जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिमला से एसपी राजेश व डीएसपी बलबीर शर्मा के नेतृत्व में आई सीबीआई की टीम ने चंडीगढ़ में यह कार्रवाई की। 

दिल्ली स्थित राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने परवाणु के एक उद्योगपति को एक करोड़ का इंश्योरेंस क्लेम देने का न्यू इंडियन इंश्योरेंस कंपनी को आदेश दिया था। इस राशि को जारी करने के लिए क्षेत्रीय मैनेजर और सर्वेयर ने पूरी राशि का 12 फीसदी रिश्वत की मांग की जो 12 लाख बनता है। उद्योगपति ने सीबीआई को इसकी जानकारी दी। 

सीबीआई ने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया और कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल और सर्वेयर एनएस सिद्धू को बुधवार को चंडीगढ़ में रिश्वत के पैसों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-17 स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में देर रात तक सीबीआई की कार्रवाई जारी रही। सीबीआई ने कंपनी के दोनों अधिकारियों को भी बिठाए रखा और पूछताछ की। सीबीआई की तरफ से बताया गया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।
... और पढ़ें
जीएम व अन्य कर्मचारी से पूछताछ करते सीबीआई अधिकारी। जीएम व अन्य कर्मचारी से पूछताछ करते सीबीआई अधिकारी।

Chandigarh News: शिमला की युवती से चंडीगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बना कर रखा

चंडीगढ़ के एक मकान में शिमला की 26 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामना आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है। दोनों आरोपी पंजाब के हैं। चंडीगढ़ पुलिस की टीम पंजाब के कई जिलों में दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार शिमला की रहने वाली युवती नौकरी की वजह से मोहाली में अपनी दोस्त के साथ किराये रह रही थी। इस दौरान मुलाकात सनी नाम के युवक से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई और चार दिन पहले आरोपी युवक घुमाने के बहाने युवती को चंडीगढ़ आया। आरोपी ने बहला-फुसला कर पीड़िता को एक मकान में ले गया। यहां अपने दोस्त परविंदर के साथ मिल उसने युवती को कैद कर लिया और दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

पीड़िता को बंधक बना कर कमरे में रखा गया था। आरोप है कि कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद किसी तरह पीड़िता आरोपियों की कैद से भाग कर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दी। पुलिस ने परविंदर को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका साथी सनी फरार है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज करवा दिया गया है। आरोपी परविंदर सिंह को कोर्ट में पेश कर बुड़ैल जेल भेज दिया गया है।
... और पढ़ें

Bribe Case Shimla: थाना सदर शिमला में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को पकड़ा

राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को थाना सदर शिमला में एक सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने एक महिला से उसके भाई को किसी आपराधिक केस में बचाने के लिए पैसे मांगे थे। सूचना मिलने पर विजिलेंस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस को पता चला है कि आरोपी जिला मंडी के सुंदरनगर का रहने वाला है। अब इसे 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाएगा।

आरोपी की सब इंस्पेक्टर की चल और अचल संपत्ति के अलावा बैंक खातों की भी पड़ताल होगी। विजिलेंस का कहना है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक महिला से उसके भाई को आपराधिक मामले में बचाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। महिला ने इसकी सूचना विजिलेंस ब्यूरो को दी। इसके बाद विजिलेंस ने सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल को थाने में पैसे लेते समय गिरफ्तार किया। 
... और पढ़ें

पुलिस की कार्रवाई: नशा तस्करी में संलिप्त दो अफ्रीकी नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में चिट्टा सप्लाई करने वाले दो अफ्रीकी नागरिकों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हाल ही में चिट्टे के साथ पकड़े स्थानीय युवक की निशानदेही पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले रामपुर बुशहर के चौधरी अड्डे पर पुलिस ने एक युवक को 7.15 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि यह नशा उसे अफ्रीकी मूल के आरोपियों ने दिल्ली से सप्लाई किया था। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार देर शाम आरोपियों को लेकर पुलिस दल रामपुर पहुंचा। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इसकी पुष्टि की है। 
... और पढ़ें

परवाणू: दो महिलाओं की हत्या के आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

चिट्टा मामले में आरोपी गिरफ्तार(सांकेतिक)
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कोटी में रेलवे टनल नंबर 10 के समीप दो महिलाओं की हत्या कर बेड शीट में लपेटकर फेंकने वाले दोनों आरोपियों को सोलन पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंची है।  पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर परवाणू ले आई है। शनिवार को पुलिस इन्हें कसौली कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन के चलते महिलाओं को मौत के घाट उतारा गया है। हालांकि मामले में पुलिस अभी खुलकर बताने में परहेज कर रही है। जानकारी के अनुसार हत्या मामले में पुलिस ने जितेंद्र सिंह (43) निवासी हाउस नंबर 3918 वार्ड सात खरड़ मोहाली और दिनेश कुमार (32) निवासी झझर मंगूवाल रोपड़ को गिरफ्तार किया है।

इनमें जितेंद्र सिंह टैक्सी चालक है और दिनेश ट्रक ड्राइवर है। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है। महिलाओं की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिवारजनों से पूछताछ पर जांच को आगे बढ़ाया और पंजाब में दबिश दी। टीम ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या मामले में दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। हर चीज को ध्यान में रखकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
... और पढ़ें

डंडे से किया वार: बहस के बाद पत्नी और बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मणिकर्ण के जरी में एक नेपाली कामगार ने बहस के बाद पत्नी और बेटे को डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी जरी में सूचना मिली थी कि किराए के एक कमरे में रह रहा नेपाली मूल का परिवार आपस में झगड़ रहा है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां माया देवी (30) और उसके 11 साल के बेटे चिंग चोंग का शव चटाई पर पड़ा था। दोनों की हत्या का आरोप माया देवी के पति चंद्र बहादुर पर है। दोनों के सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी। 45 वर्षीय चंद्र बहादुर पिछले छह-सात साल से जरी में अपने परिवार के साथ रह रहा था।

यह सूमारोपा नामक जगह पर पत्थर निकालने का काम करता था। रविवार को मौसम खराब होने की वजह से वह काम पर नहीं गया था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
... और पढ़ें

हिमाचल: जहरीली शराब पीने से दो और की मौत, सात पहुंचा आंकड़ा, चार गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के सलापड़ और कांगू में नकली व जहरीली शराब का सेवन करने वाले दो और लोगों की गुरुवार को मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा सात तक पहुंच गया है। गुरुवार  को चार और लोगों की तबीयत बिगड़ गई। अब तक जहरीली शराब पीकर तबीयत बिगड़ने के 14 मामले आ चुके हैं। पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।गुरुवार को शराब का सेवन करने वाले सीता राम पुत्र बंगालू राम निवासी खनयोड, सुंदरनगर और भगत राम पुत्र गोकुल राम निवासी गांव मालथानी, सुंदरनगर की मौत हो गई। सीता राम ने घर में दम तोड़ा है। वहीं, भगत राम की वीरवार तड़के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है। एक अन्य भर्ती व्यक्ति गणपत को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से आईजीएमसी और वहां से अब पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। नेरचौक में छह लोग भर्ती हैं। 

 उधर, सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद पोस्टमार्टम और बिसरा जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में शराब में मिथाइल अल्कोहल होने की बात सामने आई है। आरोपियों पर शिकंजा कसने में यह अहम साक्ष्य हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। बता दें कि कच्ची शराब तैयार करने वाले मिथाइल अल्कोहल, इथाइल अल्कोहल और यूरिया के अलावा तेज नशे के लिए क्लोरल हाइड्रेड का इस्तेमाल भी करते हैं, जिससे नशे की तीव्रता को बढ़ाया जा सके। अब मृतकों के विसरा परीक्षण की जांच तीन चरणों में होगी। इसमें वैज्ञानिक पता लगाएंगे कि जहरीली शराब तैयार करने में कौन-कौन से केमिकल मिलाए गए हैं।

पुलिस ने सलापड़ पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश चंद, वर्तमान पंचायत प्रधान के ससुर अच्छर सिंह पुत्र बहादुर सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मलोह पंचायत के छज्वार गांव से गिरफ्तार तीसरे आरोपी सोहन लाल उर्फ रवि से पुलिस ने संतरा ब्रांड की नकली शराब की 12 बोतल बरामद की हैं। चौथा आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ दीप सलापड़ पंचायत के सरोह गांव का रहने वाला हैं। चारों करीब एक साल से देसी व अंग्रेजी शराब अवैध रूप से दुकानों और घरों में सप्लाई करते थे। एसपी मंडी, शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने चारों को देर शाम सुंदरनगर की अदालत में पेश किया, जहां से चार दिन की पुलिस रिमांड मिली है। 

 एनआईए में रहे अरविंद एसआईटी में शामिल
 नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) में सेवाएं दे चुके एसपी अरविंद दिग्विजय नेगी को भी डीआईजी मंडी रेंज मधू सूदन की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) में शामिल किया गया। नेगी के अलावा इस टीम में एसपी कांगड़ा खुशाल चंद शर्मा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के एसपी अपराध वरिंद्र कालिया भी शामिल हैं। टीम ने वीरवार को घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की। देखा जा रहा है कि कहीं असली की जगह नकली शराब की तो सप्लाई नहीं की गई।

संतरा ब्रांड के लेवल से छेड़छाड़, फूड्स की जगह लिखा फूलस
 चंद पैसों के लालच में शराब माफिया ने हिमाचल प्रदेश में बनने वाली संतरा ब्रांड शराब के लेवल से छेड़छाड़ कर नकली शराब तैयार करके लोगों को परोस दी। यह सब पुलिस और आबकारी विभाग के नाक तले चलता रहा। अब शराब माफिया को राजनीतिक संरक्षण की बात भी सामने आ रही है। बुधवार और वीरवार को पुलिस ने जो शराब की बोतलें बरामद की हैं, उनमें संतरा ब्रांड के दो लेवल वाली शराब पुलिस के हाथ लगी है। एक में कंपनी के नाम के साथ फूड्स तो दूसरी में फूलस लिखा है।
 
... और पढ़ें

हमीरपुर: भरनांग में एसआईटी की दबिश, 500 पेटी शराब पकड़ी

हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटी ग्राम पंचायत भरनांग में मंडी से पहुंची एसआईटी ने एक निजी भवन से 500 पेटी देसी शराब संतरा ब्रांड पकड़ी है। जिस व्यक्ति से शराब की यह बड़ी खेप पकड़ी है, वह न तो आबकारी विभाग में पंजीकृत है और न ही उसके पास मौके पर कोई लाइसेंस पाया गया। जिला पुलिस के नाक तले कोई व्यक्ति लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करता रहा, लेकिन जिला पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। एसआईटी की टीम शुक्रवार दोपहर बाद हमीरपुर पहुंची और जिस भवन में शराब होने की सूचना मिली थी, उसकी तलाशी ली। भवन मालिक ने एसआईटी को बताया कि यह भवन उसने कांगड़ा जिले के पालमपुर निवासी एक व्यक्ति को दिया है।

करीब आठ घंटे तक चली इस लंबी कार्रवाई में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली। देर रात 10 बजे तक एसआईटी शराब की पेटियों की गिनती में जुटी रही। शुक्रवार रात दस खबर लिखे जाने तक एसआईटी ने 500 पेटी शराब की गिनती कर चुकी थी। शेष स्टॉक की गिनती का कार्य चला हुआ था। आबकारी विभाग और हमीरपुर पुलिस को एसआईटी ने लौटा दिया। इससे पहले जब शाम के साढ़े छह बजे जब पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अभी व्यस्त हैं और शीघ्र बात करेंगी। रात नौ बजे उन्हें फोन किया तो उनके पीएसओ ने बताया कि एसपी मैडम अपना फोन गलती से उनके पास छोड़ गई हैं। वह अपने आवास पर चली गई हैं, सरकारी आवास पर लैंडलाइन नंबर भी नहीं, लेकिन 9:49 मिनट पर पुलिस अधीक्षक का फोन आया और बताया कि उन्हें भरनांग पंचायत में पकड़ी  शराब की जानकारी नहीं है, एसआईटी ने यह कार्रवाई की है। हम किसी दूसरी जगह पर जांच के लिए गए हैं।
... और पढ़ें

सोलन: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में कर दी साथी की हत्या

सोलन जिले के थाना गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही साथी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उसे बद्दी पुलिस ने हरियाणा के नवांनगर से गिरफ्तार किया। आरोपी बद्दी से यूपी जाने की तैयारी में था। आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में इस वारदात को अंजाम दिया।

यूपी के संभल जिले के काबुलपुर गांव के संजय कुमार (27) और हरदोई जिले के प्रतापपुर निवासी राहुल (23) बद्दी के थाना क्षेत्र में उद्योगों में काम करते थे। दोनों शादीशुदा थे। बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को संजय और राहुल ने कमरे में शराब पी। शराब के नशे में इस दौरान राहुल ने संजय को उसकी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

इसके बाद संजय ने उसे और ज्यादा शराब पिला दी। जब राहुल नशे में चूर हो गया तो उसने गला दबाकर उसे मार दिया और वहां से फरार हो गया। 16 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे थाना पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस संजय की तलाश में जुट गई। रविवार को संजय बद्दी के साथ लगते हरियाणा क्षेत्र में यूपी जाने की तैयारी में बस का इंतजार कर रहा था।

पुलिस ने उसे बस में सवार होने से पहले ही दबोच लिया। एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
... और पढ़ें

सीआईडी की कार्रवाई: 65 लाख का सेब लेकर फरार आढ़ती रोहड़ू में गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने करीब 65 लाख रुपये का सेब खरीदकर फरार एक आढ़ती को रोहड़ू में जाकर पकड़ा है। यह कार्रवाई सीआईडी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने की है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी आढ़ती को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी आढ़ती चेक बाउंस के आधा दर्जन मामलों में भी फंसा हुआ है।

 सीआईडी की एसआईटी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक  वरिंद्र कालिया की अध्यक्षता वाली टीम ने आरोपी शशि महात्मा को रोहड़ू जाकर गिरफ्तार किया है। रोहडू़ में आरोपी का ठिकाना बताया जाता है। लंबे समय से सीआईडी उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी। वह वर्ष 2019 से फरार था। कई बागवानों से ठगी करने के बाद उसके खिलाफ एसआईटी के पास मामला दर्ज था। इस ठगी में शामिल रहे कई अन्य लोगों के खिलाफ भी आगामी दिनों में कड़ी कार्रवाई संभावित है। 
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें