आज हम आपको क्राइम की एक सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की है। यहां एक महिला ने साढ़े छह साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने अपने एकलौते बेटे को मौत की नींद सुला दिया था।
ये हुई थी घटना
जनवरी 2016 को शाहपुर के बशारतपुर निवासी अर्चना के पति डॉक्टर ओमप्रकाश व उनके बेटे की घर में ही हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने ओमप्रकाश की मां बागेश्वरी देवी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर अर्चना व उसके प्रेमी फिरोजाबाद निवासी अजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने बताया था कि अर्चना की दोस्ती फेसबुक के जरिए अजय से हुई थी। जब अर्चना अपने लखनऊ स्थित मायके जाती थी तो दोनों वहां छिप-छिपकर मिलते थे। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी कहानी...