लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Meerut News Live: मेरठ में दिनदहाड़े छात्र का मर्डर, मुजफ्फरनगर में अभियुक्त को 11 साल बाद आजीवन कारावास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Thu, 19 Jan 2023 12:11 AM IST
छात्र का फाइल फोटो।
छात्र का फाइल फोटो। - फोटो : amar ujala

खास बातें

मेरठ के भामाशाह पार्क में रणजी मुकाबले का आज दूसरा दिन है। यूपी की टीम जहां दबाव में है। वहीं ओडिशा की टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि आज दूसरे दिन भी संभल कर खेलेंगे। वहीं मैच के दूसरे दिन प्रियम ने बेहतरीन खेलते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:09 AM, 19-Jan-2023
राजधानी में चमके मेरठ के समीर रिजवी
लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेले गए अंडर-25 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मेरठ के समीर रिजवी की 158 रन की नाबाद शतकीय पारी से उत्तर प्रदेश में छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 39.3 ओवर में 152 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 485 रन बनाए थे। पारी में 171 रन की लीड लेने के बाद उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 314 रन का लक्ष्य मिला था। जिसमें उत्तर प्रदेश ने 59.1 ओवर चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जिसमें गांधीबाग में प्रशिक्षण ले रहे समीर रिजवी ने मात्र 107 गेंद में 158 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस मैच मेरठ के ही पूर्णांक त्यागी ने दोनों पारियों में पांच विकेट झटके हैं।
07:21 PM, 18-Jan-2023
फैक्टरी में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

सहारनपुर में नकुड़ तिराहे पर वुड कार्विंग फैक्टरी में हुई चोरी का थाना कुतुबशेर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार किए, जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मोहल्ला साहबजी नगर निवासी परविंदर सिंह की अंबाला रोड स्थित नकुड़ तिराहे पर वुड कार्विंग की फैक्टरी है। पिछले दिनों इनकी फैक्टरी को चोरों ने खंगाला था। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था।

इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र से आजाद उर्फ ऐजाज व सद्दाम निवासी मेघ छप्पर थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से एक सिलिंडर, तीन कट्टे एशियन वाल पुट्टी, तीन कट्टे अल्ट्राटेक सीमेंट, चार ड्रम थिनर, एक डिब्बा पेंट, एक प्लास्टिक का ड्रम 200 लीटर वाला, 14 पैकेट रेगमाल के पैकेट बरामद हुए।
06:20 PM, 18-Jan-2023
हत्या के मामले में अभियुक्त को 11 साल बाद आजीवन कारावास

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के दिलनवाज उर्फ दिल्लू हत्याकांड़ में 11 साल बाद अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-7 के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने फैसला सुनाया। 

शहर कोतवाली में मोहल्ला कस्सावान निवासी वादी सलीम ने  29 दिसंबर 2011 को अपने भांजे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परविंद्र सिंह ने बताया कि सलीम अपने भांजे दिलनवाज उर्फ दिल्लू और मोहल्ला कस्सावान निवासी नदीम के साथ शाम करीब सात बजे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मोहल्ला ठाकुरद्वारा में भारत माता चौक के निकट पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया। दिल्लू पर सरिए से वार किया तमंचे से गोली मार दी। सलीम और नदीम ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई। पुलिस घायल को लेकर मेरठ मेडिकल के लिए चली थी, लेकिन रास्ते में ही दिलनवाज की मौत हो गई।

इस मामले में रंजिश के चलते बाग जानकारी दास निवासी याहिया समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने की। साक्ष्यों के अभाव में चार अभियुक्तों को दोषमुक्त कर दिया गया, जबकि आरोपी बाग जानकी दास निवासी याहिया पुत्र भूरा को धारा 302 में आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड, धारा 386 में दस साल की सजा और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई।
विज्ञापन
05:26 PM, 18-Jan-2023

मेरठ में दिनदहाड़े छात्र की हत्या

मेरठ में मेडिकल कॉलेज के सामने सोमदत्त विहार के पास चाकू से गोदकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। बताया गया कि छात्रों में वर्चस्व को लेकर चाकू बाजी हुई थी, जिसमें छात्र की जान गई है।

बताया गया कि मृतक छात्र कार्तिक खरखौदा के फफूंडा गांव का रहने वाला था, जो कि सीसीएस यूनिवर्सिटी का छात्र था। जानकारी लगते ही एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन और थाना प्रभारी मेडिकल मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। 

04:40 PM, 18-Jan-2023
भामाशाह पार्क में चल रहे रणजी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने 68 ओवर में 257 रन बना लिए। उत्तर प्रदेश टीम के चार विकेट हो चुके हैं और 68 ओवर पूरे होने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है।

उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 35 रन की लीड ली है। जिसमें प्रियम की 122 रन की शतकीय पारी शामिल है। वहीं रिंकु सिंह 73 बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि कार्तिकेय जयसवाल ने अभी खाता नहीं खोला है।
02:44 PM, 18-Jan-2023

रणजी मैच का ताजा स्कोर - यूपी टीम ने तीन विकेट पर बनाए 151 रन

रणजी के दौरान मैदान पर लेटे खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
भामाशाह पार्क में चल रहे रणजी मुकाबले में लंच ब्रेक तक उत्तर प्रदेश की टीम का तीसरा विकेट गिरा। 30 ओवर में 88 रन बने। करन शर्मा बोल्ड हुए। सूर्यकांत प्रधान पगबाधा विकेट लिया। भामाशाह स्टेडियम में मधुमक्खियों का हमला होने के कारण मैच कुछ देर प्रभावित हुआ। इस दौरान सभी खिलाड़ी मैदान पर ही लेट गए।



ताजा स्कोर-उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन विकेट पर 39 ओवर में 126 रन बनाए हैं। प्रियम 47 और रिंकु सिंह ने 20 रन बनाए। प्रियम गर्ग को अंपायर ने पगबाधा आउट दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। प्रियम गर्ग ने अर्धशतक जड़ते हुए 56 रन बनाए हैं और वह अभी क्रीज पर डटे हैं। उत्तर प्रदेश की टीम तीन विकेट पर 47 ओवर में 170 रन बना चुकी है ।
विज्ञापन
02:24 PM, 18-Jan-2023
मेरठ के फलावदा के गांव पिलोना में सरकारी स्कूल पर आवारा गोवंशों का कब्जा है। बच्चे स्कूल के बाहर पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं अध्यापक बच्चों को स्कूल के बाहर शिक्षा दे रहे हैं ।

कई दिन पहले ग्रामीणों ने फसलों को नुकसान पहुंचा रहे पशुओं को पकड़ कर स्कूल में बंद कर दिया था। अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई थी लेकिन सूचना देने के बावजूद किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आवारा पशुओं का समाधान कराने का प्रयास नहीं किया। बुधवार को स्कूल खुले तो बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे लेकिन स्कूल गोवंश का कब्जा देख उन्हें बाहर ही इंतजार करना पड़ा। फिर से सूचना अधिकारियों को दी गई। जिस पर तहसील प्रशासन की टीम गांव मे पहुंचकर पशुओं कि वैकल्पिक व्यवस्था का प्रयास कर रही है।

पढ़ें पूरी खबर: Meerut News: सरकारी स्कूल पर आवारा गोवंश का कब्जा, गेट के बाहर बैठकर पढ़ने को मजबूर नौनिहाल
 
02:13 PM, 18-Jan-2023

कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बजरंग दल ने जुलूस निकाला 

बजरंग दल कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
सहारनपुर के बेहट थानाक्षेत्र में संगठन विशेष पर कार्यकर्ताओं की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में विरोध जुलूस निकाला और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। 
बजरंग दल के कार्यकर्ता शाकंभरी रोड से बाइक जुलूस लेकर तहसील पहुंचे।

संगठन के विभाग सह संयोजक हरीश कौशिक ने कहा, कि 8 जनवरी को असम के करीमगंज जिले में संगठन कार्यकर्ता शम्भू कैरी की कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठन विशेष से जुड़े लोगों ने हत्या कर दी। पिछले दो वर्षों में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है, जबकि 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए। उन्होंने कहा, कि भारत सरकार इन हमलों को कराने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही इनसे जुड़े लोगों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान लागू करें। इसके बाद उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
11:56 AM, 18-Jan-2023
जानकारी लेती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
सहारनपुर जनपद के नागल के गांव लाखनौर में मंगलवार की रात आग लगने से कमरे में सोया एक युवक बुरी तरह  झुलस गया, जिसे परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार अंकित (22) पुत्र सूरजभान रात के समय अपने मकान में सोया था। रात करीब दो बजे कमरे में आग लग गई। उसका पड़ोसी लोकेश लघुशंका के लिए जगा था। कमरे से धुआं उठता देख उसने  शोर मचाया। जिस पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। दरवाजे की अंदर से कुंडी लगी होने कारण ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मामले की तहरीर मृतक के भाई रजनीश कुमार ने दी है। बताया गया कि मृतक अविवाहित था। वह परिवार से अलग एक कमरे में रहता था और मजदूरी करता था।
11:51 AM, 18-Jan-2023

सोनभद्र जेल जाने का फरमान सुनते ही फफक पड़े हाजी याकूब

मीट फैक्टरी मामले में गैंगस्टर में नामजद पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को सोनभद्र, उनके बेटे इमरान को बलरामपुर और फिरोज उर्फ भूरा को सिद्धार्थनगर जेल में स्थानांतरित करने के बाद तीनों जेलों की सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है। सोनभद्र जेल जाने का फरमान सुनते ही हाजी याकूब कुरैशी फफक पड़े।

पढ़ें पूरी खबर: Meerut: सोनभद्र जाने का फरमान सुन फफक पड़े हाजी याकूब, पुलिस से लगाई ये गुहार, तीनों जिलों में बढ़ी निगरानी
10:27 AM, 18-Jan-2023

मुजफ्फरनगर में सरकारी टंकी परिसर में किसानों ने बंद किए आवारा पशु

गोवंश - फोटो : Amar ujala
मुजफ्फरनगर में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं। बडसू गांव के किसानों ने पशुओं को पेयजल टंकी के परिसर में बंद कर दिया। 

बता दें कि गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसल को आवारा पशु लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पशुओं को गोशाला में पहुंचाने के प्रशासन के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। रतनपुरी क्षेत्र के किसान प्रशासन के रवैये से नाराज है। किसानों का कहना है कि उनकी फसलें चौपट कर दी गई है। बुधवार सुबह किसानों ने एकत्र होकर खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं को दौड़ाकर टंकी के परिसर में बंद कर दिया है।
10:16 AM, 18-Jan-2023

उत्तर प्रदेश की रणजी मैच में दूसरे दिन दमदार शुरुआत

रणजी के दौरान मैदान पर लेटे खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
ओडिशा 226 रन पर ऑल आउट, शिवम ने दो विकेट झटके, जबकि कुणाल यादव ने 5 विकेट अपने नाम किए।

भामाशाह पार्क में आयोजित रणजी मुकाबले में बुधवार को मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ओडिशा के 4 रन के अंतराल में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। मेरठ के स्टार गेंदबाज ने वापिसी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि कुणाल यादव ने 3 विकेट लेकर ओडिशा के स्कोर पर लगाम लगाते हुए 226 रन पर ऑलआउट का कर दिया।  

कुणाल ने कुल 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। शतकवीर शांतनु मिश्रा को 109 रन पर कुणाल ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि अंतिम विकेट शिवम मावी ने जयंता बेहरा को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर लिया। उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने बुधवार को मात्र 4 रन पर 5 बल्लेबाजों को आउट कर ओडिशा को एक बड़े स्कोर बनाने से रोक लिया।
08:41 AM, 18-Jan-2023

Meerut News Live: मेरठ में दिनदहाड़े छात्र का मर्डर, मुजफ्फरनगर में अभियुक्त को 11 साल बाद आजीवन कारावास

मेरठ के भामाशाह पार्क में खेले जा रहे रणजी मैच का आज दूसरा दिन है। खराब क्षेत्ररक्षण के कारण ओडिश की टीम हावी रही। वहीं यूपी की टीम के खिलाड़ी मौका बनाने में नाकामयाब रहे। साथ ही ओडिशा की टीम को पिच की नमी का भी फायदा मिला है। ओडिशा की तरफ से शतक लगाने वाले शांतनु ने कहा कि आज दूसरा दिन है इसलिए सभी खिलाड़ी संभल कर खेलेंगे। रणजी मैच के ताजा अपडेट के लिए बने रहे अमर उजाला के साथ।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;