हरियाणा में वर्ष 2005 में नौल्था हलके से भाजपा के प्रत्याशी रहे बलवान शर्मा को कॉल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह कॉल अमेरिका से की गई है। तीन दिन में आरोपी 50 कॉल कर चुका है। सोमवार की रात नेता ने मतलौडा थाना पुलिस को इस घटना की शिकायत दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सीआईए को सौंपी है। साइबर सेल आरोपी के नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। दूसरी ओर नेता बलवान शर्मा और उनका परिवार भयग्रस्त है।
गांव अहर निवासी बलवान शर्मा ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। वर्ष 2005 में नौल्था हलके से भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। 22 अप्रैल की सुबह करीब सवा आठ बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम मिपा बदमाश बताया। उसने कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है।
एक करोड़ रुपये चाहिए। अगर रकम नहीं दी तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। इसी दिन उसी नंबर से दोबारा 8:22 एवं 8:51 बजे भी कॉल आई। कॉलर ने खुद को मिपा बदमाश कहा और कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो कुछ भी कर देगा। ऐसे ही 23 एवं 24 अप्रैल को भी उसके पास कई बार कॉल किए। कॉलर ने अलग नंबर से व्हाट्सएप पर रिकॉर्डिंग करके मैसेज भी भेजे, जिसमें भी उसने एक करोड़ रुपये की मांग की।
भाजपा नेता बलवान ने बताया कि आरोपी की उसके पास तीन दिन में 50 कॉल आई। इसमें से उसने छह कॉल रिसीव की हैं। इन सभी छह कॉल में वह एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगता रहा। रुपये न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकियां देता रहा।
कॉलर ने एक कॉल पर दो मिनट 36 सेकेंड, दूसरी पर चार मिनट 10 सेकेंड, तीसरी कॉल पर तीन मिनट 50 सेकेंड, चौथी कॉल पर सात मिनट 42 सेकेंड, पांचवीं कॉल पर आठ मिनट 19 सेकेंड व छठी कॉल पर तीन मिनट 41 सेकेंड बात की। आरोपी के बात करने के तरीके से यह भी लग रहा था कि ये सभी कॉल किसी ने उससे करवाई हैं।
तीन दिन पहले डॉ. पंकज से भी मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
तीन दिन पहले एक कॉलर ने डॉ. प्रेम अस्पताल के संचालक डॉ. पंकज से भी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। कॉलर ने उसे व मेडिकल कॉलेज के पीआरओ को भी जान से मारने की धमकी दी थी। कॉलर ने पहले पीआरओ को कॉल कर डॉ. पंकज का नंबर मांगा था। फिर पीआरओ के मोबाइल से ही डॉ. पंकज को धमकी दी थी। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। अब तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।
शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है जांच जारी है