हरियाणा के पानीपत के थाना सेक्टर-13-17 में तैनात एएसआई की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और शव करनाल के सदर थानाक्षेत्र के बुढ्ढनपुर गांव के नहर के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राज्य के सभी जिलों के थानों में फोटो भेजा तो मृतक की पहचान सोनीपत के खानपुर निवासी ऋषिपाल के रूप में हुई।
जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एएसआई थाने में शिकायतों का निपटारा करने के बाद शाम को निकला था, जबकि उसकी क्रेटा गाड़ी थाने में ही खड़ी थी। उसके बाद एएसआई का अता-पता नहीं चल सका। इस मामले में पुलिस ने उपली गांव निवासी दीपक को हिरासत में लिया है।
रविवार को साढ़े तीन बजे करनाल के सदर थानाक्षेत्र के बुढ्ढनपुर नहर के पास उसका शव मिला। पुलिस ने अभी पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि एएसआई को करीब 6-7 गोलियां लगी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि एएसआई को कितनी गोलियां लगी हैं।
बताते हैं कि खानपुर निवासी ऋषिपाल (48) परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जो कि वर्तमान में पानीपत के सेक्टर 13-17 थाने में एएसआई के पद पर तैनात था। रविवार को वह अपनी क्रेटा गाड़ी से थाने आया था। थाने में करीब 15 शिकायतों का निपटारा करने के बाद वह गाड़ी को थाने में ही छोड़कर शाम को निकल गया था, लेकिन वह अपने क्वार्टर में नहीं पहुंचा।
एएसआई की हत्या के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर जानकारी लेती पानीपत पुलिस।
परिजनों ने जब उसके नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद था। इसके बाद परिजनों ने थाने में फोन कर एएसआई के बारे में पूछा, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। लोगों ने रविवार को साढ़े तीन बजे करनाल के सदर थानाक्षेत्र के बुढ्ढनपुर गांव की नहर के पास शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को की पहचान कराने का प्रयास किया मगर पहचान नहीं हो सकी। लोगों को संदेह हुआ कि शव किसी पुलिसकर्मी का हो सकता है। उसके बाद पुलिस ने प्रदेश के सभी थानों में शव की फोटो भेजी गई। जिसके बाद पानीपत पुलिस ने संपर्क कर शव की पहचान एएसआई ऋषिपाल के रूप में की। शरीर पर गोलियां लगने के निशान थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि गोली मारकर एएसआई की हत्या की गई है।
ये भी चर्चाएं
पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है मगर एएसआई की मौत के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। सूत्रों की मानें तो एएसआई की मौत का कारण प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा किसी मामले में एएसआई जांच अधिकारी भी थे। जिसके चलते एएसआई की हत्या की आशंका जताई जा रही है। तीसरा पहलू यह भी सामने आ रहा है कि थाने में कामकाज खत्म करने के बाद एएसआई को फोन किया गया, जिसके तुरंत बाद एएसआई किसी और की गाड़ी में बैठकर चला गया। इसी दौरान उसकी हत्या की गई हो। पुलिस इन बिंदुओं पर फिलहाल जांच कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी पुलिस नहीं कर रही है।
पानीपत में कार्यरत एएसआई का शव बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
-शशांक कुमार सावन, एसपी करनाल
प्रथमदृष्टया जानकारी मिली है कि कुछ लोगों के साथ एएसआई की कहासुनी हुई। जिसके चलते ही संभवत: उसकी हत्या की गई है। सदर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
-सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, करनाल
Reactions (0)
अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें