हरियाणा के जींद में कौशिक नगर निवासी प्रापर्टी डीलर कपिल शर्मा का अपहरण कर आरोपियों ने उनको सोनीपत के पास किसी गांव में बंधक बनाया था। इस दौरान दोनों पैर बांधकर उल्टा लटकाया और डंडों से पांच घंटे तक कपिल की पिटाई की। ये बातें पुलिस की पूछताछ में पीड़ित ने बताईं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि जींद पुलिस कुछ देर और नहीं पहुंचती तो उसे जान से मार दिया जाता। उसकी पिटाई कर रहे तीनों लोग उससे बार-बार अलग-अलग राशि की मांग कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि 40 लाख रुपये की लेनदेन के चलते कपिल का अपहरण किया गया था। इस मामले में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी सोनीपत जिले के नूरण खेड़ा निवासी फूल सिंह व उसके भाई रणधीर, सोनीपत जिले के जाहरी निवासी कुलदीप, धर्मराज व उद्देशीपुर निवासी धर्मराज को गिरफ्तार किया है। अदालत ने दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, रिवाल्वर, पांच कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से एक गाड़ी, चोरी की गई स्कूटी व फरार चल रहे एक युवक के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
गौरतलब है कि रविवार सुबह साढ़े छह बजे प्रापर्टी डीलर कपिल शर्मा का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में उसकी पत्नी पूनम पूनम ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी फूल सिंह, रणबीर सिंह व सात अन्य लोगों पर पिस्तौल के बल पर पर मारपीट कर अपहरण कर लिया था। आठ घंटे बाद पुलिस की टीम ने सोनीपत के नजदीक एक मुर्गी फार्म से कपिल शर्मा को बरामद कर अपहरण कर्ताओं को पकड़ लिया था। पूनम ने बताया था कि पैसों की लेनदेन के चलते उसके पति की फूल सिंह के साथ लगभग दो माह पहले कहासुनी हुई थी।
डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से अपहरण के दौरान चोरी की गई स्कूटी, एक कार व फरार चल रहे युवक के बारे में पूछताछ की जाएगी।
पिंडारा के पास होटल में बनाई थी अपहरण की योजना
पुलिस के अनुसार आरोपी फूल सिंह ने बताया कि उनका किसी के साथ 40 लाख रुपये का लेनदेन था। जिसमें कपिल शर्मा गारंटर बना हुआ है। वह पैसे नहीं दे रहा था । पैसे निकलवाने के लिए पिंडारा के नजदीक एक होटल में बैठकर कपिल शर्मा का अपहरण करने की योजना बनाई। जिसके बाद साजिशन वारदात का अंजाम दिया गया।
सुबह पांच बजे ही अपहरण के लिए खड़े हुए थे घर के बाहर
आरोपियों ने बताया कि योजना के तहत सुबह पांच बजे ही वह कपिल के घर के बाहर खड़े हो गए थे, लेकिन जब कपिल शर्मा सवा छह बजे घर से स्कूटी पर निकला तो उन्होंने रानी तालाब के नजदीक से उसका अपहरण कर सोनीपत के एक मुर्गी फार्म में ले जाकर बंधक बनाया और उसे डंडों व चप्पल से पीटा। इसके अलावा फूल सिंह के के भांजे हेमंत के पिस्तौल से जान से मारने की धमकी दी गई। इसमें कुलदीप के रिश्तेदार उमेद ने इस काम के लिए फूल सिंह व अन्य को उकसाया था।