जींद में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा समझौते के नाम पर 25 लाख रुपये की डिमांड करने करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को छह लाख राशि लेते काबू किया है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज
गांव चंदाना कैथल निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके जीजा बलवान के खिलाफ नरवाना की महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जोकि मामला सुनियोजित था। अब दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला, उसकी मां तथा एक व्यक्ति शिवकुमार समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।
ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग की दी धमकी
शिवकुमार तथा दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और उसकी मां ने राशि शिवकुमार के पास पहुंचाने के बारे में कहा है, और साथ ही अदालत में कहे अनुसार, शपथ पत्र देने व ध्यान देने की बात कही है। जिसकी ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है। जिसके बाद आरोप लगाने वाली महिला की मां ने 25 लाख रुपये से कम में समझौता करने से मना कर दिया। साथ ही उसने कहा कि जब राशि इकट्ठी हो जाए तो फोन करके उसे बता देना।
सीआईए कर्मियों के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया
राशि शिवकुमार के पास पहुंचाने के लिए कहा, शिवकुमार ने राशि अकेले लेकर गांव आने के लिए कहा, जिसकी वीडियो तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी, जिसके आधार पर सीआईए कर्मियों के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। समझौते की एवज में छापामार टीम ने शिवकुमार को 6 लाख रुपये की राशि के साथ काबू कर लिया।
जांच अधिकारी के अनुसार
शहर थाना नरवाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल का राशि वसूलने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।