विज्ञापन

जींद

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Jind:  शाम को गायब हुए युवक का नहीं लगा सुराग, नहर में डूबने की आशंका, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

जींद के श्याम नगर जींद निवासी एक 20 वषीर्य युवक के नहर में डूबने की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया गया। युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ युवक उनके बेटे को जबरदस्ती दुकान से लेकर आए और उसे गांव मखंड के पास नहर में डूबोकर मार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों ने लगाया नहर में डूबोकर हत्या का आरोप
जींद के श्याम नगर निवासी दिलशाद शहर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। शाम को पता चला कि दिलशाद गांव मखंड के पास से गुजर रही नरवाना भाखड़ा ब्रांच नहर में डूब गया है। इसकी तलाश की गई लेकिन अभी तक युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। युवक के चाचा बलवान ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को कुछ लोग तीन-चार दिन से बरगलाने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच
जिस दुकान पर दिलशाद काम करता है, उसकी सीसीटीवी में भी यह युवक यहां पर चक्कर काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार शाम को यह युवक दिलशाद को अपने साथ ले गए और उसे नहर में डूबोकर मार दिया। फिलहाल युवक की तलाश जारी है। डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। जो युवक उसे ले गए थे, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।
... और पढ़ें

Jind: गोली मारकर हत्या करने के चार दोषियों को उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

हरियाणा के जींद में युवक की गोली मारकर हत्या करने व दूसरे को गोली मारकर घायल करने के चार दोषियों को एडीजे रितू गर्ग की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा चारों दोषियों को पर जुर्माना भी लगाया गया है।

13 अक्तूबर 2017 को गांव सुदकैन कलां निवासी सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा रविंद्र तथा उसका दोस्त अमित रात को खेत में फसल में पानी देने के लिए जा रहे थे, तभी गांव डूमरखां निवासी सोनू, गांव काब्रछा निवासी मनदीप ने दोनों पर रंजिश के चलते फायरिंग कर दी।

जिसमें रविंद्र की मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के पिता सुभाष की शिकायत पर सोनू, मनदीप, मोनू तथा मोटू के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने उसी समय चारों को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। शुक्रवार को जिला एव सत्रं न्यायाधीश रितू गर्ग की अदालत ने सोनू, मनदीप, मोनू, मनदीप उर्फ मोटू को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषियों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
... और पढ़ें

Jind: सीआईए नरवाना की टीम ने काबू किए दो भगोड़े अपराधी, अलग-अलग मामलों में चल रहे अदालत से फरार

जींद में सीआईए नरवाना की टीम ने गांव रेवर निवासी काला व नई बस्ती इस्माईलपुर रोड नरवाना निवासी सूरज उर्फ कांचा को काबू किया है। दोनों ही अदालत से छह महीने से फरार चल रहे थे। अदालत ने दोनों को भगोड़ा घोषित किया हुआ था। 

जांच अधिकारी के अनुसार
सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस गांव रेवर के आसपास बुधवार सुबह गश्त पर थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव रेवर निवासी काला अदालत से भगोड़ा घोषित हो चुका है तथा आसपास ही मौजूद है। पुलिस ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो काला एक मकान के पास खड़ा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। काला पर शराब की तस्करी करने व चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। वह छह महीने से फरार था।

एक महीने में दस भगोड़े अपराधियों को पकड़ा
वहीं नई बस्ती में निवासी सूरज उर्फ कांचा को पुलिस ने काबू किया है। सूरज के खिलाफ भी शराब तस्करी व एनडीपीएस समेत तीन मामले दर्ज हैं। वह नरवाना अदालत से चार महीने से भगौड़ा हो चुका था। एसपी सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई है। पिछले एक महीने में दस भगोड़े अपराधियों को पकड़ा गया है।
... और पढ़ें

Jind: एचडीएफसी बैंक में नौकरी का झांसा देकर हड़पे रुपये, फर्जी नियुक्ति पत्र भेज मांगी और राशि

जींद में एचडीएफसी बैंक में नौकरी का झांसा देकर फर्जी कैशियर पद का नियुक्ति पत्र भेजकर 104898 रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

धोखाधड़ी फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार
रोहतक जिले के गांव निदाना निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गांव की शाखा में खाता है। एक मई को उसने फोन पर ओएलएक्स पर एचडीएफसी बैंक नौकरी से संबंधित विज्ञापन देखा। जिसे क्लिक करते उसे मोबाइल नंबर दिया गया, फिर उसका मोबाइल नंबर मांगा गया, जिसके बाद आरोपियो ने उससे दस्तावेज मांगे जो व्हाट्सएप पर भेज दी गई। फोन पे के माध्यम से 27 रुपये 2 फीस के रूप में लिए गए। जिसके बाद उससे नौकरी के नाम पर और राशि की डिमांड की गई।

आरोपियों ने राशि की डिमांड और बढ़ा दी
एक मई से लेकर नौ मई तक दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1 लाख 4898 रुपये आरोपियो को भेज दिए गए। आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक में व्हाट्सएप पर कैशियर के पद का नियुक्ति पत्र भेज दिया। जिसके बाद उसके फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। जिसमें उसे बताया गया कि एचडीएफसी बैंक ब्रांच जींद से वर्दी आई कार्ड व अन्य समान मिलेगा। जिसके बाद आरोपियों ने राशि की डिमांड और बढ़ा दी। जिस पर उसे कुछ संदेह हुआ।

फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही
साइबर थाना पुलिस ने सुमित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो कॉल डिटेल के आधार पर गांव खानपुर कला निवासी अमित मलिक सागर गांव शामडी निवासी राहुल विनय तथा गांव धनश्री चरखी दादरी निवासी सोनू का नाम सामने आया साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है।
साइबर थाना के जांच अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया युवकों नौकरी का झांसा देकर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा गया था। युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

Jind:  शराब के नशे में घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकत, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को किया काबू

जींद के अलेवा थाना इलाके के एक गांव में शराब पीकर घर में घुस महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। अलेवा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर  जांच शुरू कर दी है।

आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
अलेवा थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार रात उसके परिजन किसी कार्यवंश बाहर गए हुए थे। देर रात को गांव का ही शीला शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और शीला को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। अलेवा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर शीला के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
अलेवा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी शराब पीकर घर में घुस गया था। आरोप है कि उसने महिला के साथ अश्लील हरकत की, फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
... और पढ़ें

Jind: दो किलो 90 ग्राम गांजा के साथ बाइक सवार काबू, रोहतक से खरीद कर लाया था आरोपी

जींद के सीआईए स्टाफ नरवाना में सुंदरपुरा रजवाहा पटरी पर बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 90 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी ने ख गांजा रोहतक के एक व्यक्ति से खरीदा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज 
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव दबलैन निवासी सुमित नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। वह नशीले पदार्थ को लेकर बाइक से नरवाना की तरफ आने वाला है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने सुंदरपुरा रजवाहा पटरी पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद बाइक सवार व्यक्ति वहां पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को 

रोहतक निवासी विनय से खरीदी
रोककर तलाशी ली, टंकी पर रखें पॉलीथिन से 2 किलो 90 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में बाइक सवार व्यक्ति की पहचान गांव दबलैन निवासी सुमित के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि गाजा पत्ती उसने इंदिरा कॉलोनी रोहतक निवासी विनय से खरीदी थी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए सुमित तथा उसे गांजा उपलब्ध कराने वाले रोहतक निवासी विनय के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि आरोपी से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
... और पढ़ें

Jind:  गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

जींद के गांव खरक भूरा में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। उचाना थाना पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मटौर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी पूनम तथा मंजू गांव खरक भूरा में विवाहित है। 22 वर्षीय मंजू की शादी 23 मई 2021 को गांव खरक बुरा निवासी राकेश के साथ हुई थी।

मंजू के गर्भ में पल रहे बच्चे को नजायज बता रहे थे
शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसकी भतीजी को परेशान किया जाता था । इसको लेकर पंचायत भी हुई, बावजूद इसके ससुरालजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उसकी भतीजी मंजू चार माह की गर्भवती थी, मंजू के गर्भ में पल रहे बच्चे को नजायज बता रहे थे। शुक्रवार शाम को उन्हें पता चला की मंजू की मौत हो गई। जब वह उचाना अस्पताल पहुंचे तो मंजू मृत थी। राजकुमार ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी मंजू की ससुरालीजनों ने गला घोंटकर कर हत्या की है। उचाना थाना पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर मृतका के पति राकेश ससुर चांदीराम सास सरोज जेठ खुशी राम तथा सुशील के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी के अनुसार
उचाना थाना के जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा ने पति समेत पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
... और पढ़ें

जींद में हनीट्रैप का मामला: दुष्कर्म का के दर्ज करवा समझौते के नाम पर मांगे 25 लाख, एक आरोपी छह लाख लेते काबू

सांकेतिक तस्वीर
जींद में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा समझौते के नाम पर 25 लाख रुपये की डिमांड करने करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को छह लाख राशि लेते काबू किया है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज
गांव चंदाना कैथल निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके जीजा बलवान के खिलाफ नरवाना की महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जोकि मामला सुनियोजित था। अब दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला, उसकी मां तथा एक व्यक्ति शिवकुमार समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग की दी धमकी
शिवकुमार तथा दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और उसकी मां ने  राशि शिवकुमार के पास पहुंचाने के बारे में कहा है, और साथ ही अदालत में कहे अनुसार, शपथ पत्र देने व ध्यान देने की बात कही है। जिसकी ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है। जिसके बाद आरोप लगाने वाली महिला की मां ने 25 लाख रुपये से कम में समझौता करने से मना कर दिया। साथ ही उसने कहा कि जब राशि इकट्ठी हो जाए तो फोन करके उसे बता देना।

सीआईए कर्मियों के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया
राशि शिवकुमार के पास पहुंचाने के लिए कहा, शिवकुमार ने राशि अकेले लेकर गांव आने के लिए कहा, जिसकी वीडियो तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी, जिसके आधार पर सीआईए कर्मियों के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। समझौते की एवज में छापामार टीम ने शिवकुमार को 6 लाख रुपये की राशि के साथ काबू कर लिया।

जांच अधिकारी के अनुसार
शहर थाना नरवाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल का राशि वसूलने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
... और पढ़ें

Jind:  मंदबुद्धि युवती को तीन युवकों ने बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा

जींद थाना इलाके में मंदबुद्धि युवती का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज 
शहर थाना इलाके की एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 34 वर्षीय बेटी मंदबुद्धि है। जो उसके पास घर में रहती है। वह कामकाज के सिलसिले में बाहर जाती है और उसकी बेटी घर में अकेली रहती है। पीछे से उनके पड़ोसी उसकी बेटी को हवस का शिकार बनाते थे।

पेट में दर्द के चलते उसकी बेटी की जांच करवाई गई
यौन शोषण के चलते उसकी बेटी गर्भवती हो गई, घटना का उसी में पता चला जब पेट में दर्द के चलते उसकी बेटी की जांच करवाई गई। पूछताछ करने पर उसकी बेटी ने तीन पड़ोसी  की 'करतूत' के बारे में बताया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर तीनों के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
महिला थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि महिला ने तीन युवकों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।
... और पढ़ें

Jind:  भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ व्यक्ति काबू, एक्सपायरी डेट थी गायब, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

जींद में सीआईए स्टाफ नरवाना ने गांव रेवर में एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की हैं। इनकी एक्सपायरी डेट भी गायब थी। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव रेवर निवासी दर्शन सिंह नशीली गोलियां बेचने का कार्य करता है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मकान के निकट पेड़ के नीचे नशीली गोलियां बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्शन सिंह को काबू कर लिया। हाथ में लिए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम के 35 पत्ते मिले। प्रत्येक पत्ते में सात गोलियां थी। गिनती करने पर उनकी संख्या 2100 पाई गई, वजन करने पर नशीली गोलियों का वजन 256.2 ग्राम पाया गया। गढ़ी थाना पुलिस ने सीआईए पुलिस की शिकायत पर दर्शन सिंह के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
जांच अधिकारी हरिकिशन ने बताया की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित नशीली दवा कहां से लेकर आ रहा था, नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
... और पढ़ें

Haryana: उचाना फसल मुआवजा घोटाला, क्रिकेट पर सट्टा लगाने और अय्याशी का शौक पटवारी को पड़ा महंगा

हरियाणा के जींद जिले के उचाना में 2021 में खरीफ फसलों के मुआवजे की लगभग दो करोड़ रुपये की राशि अपने चहेतों के खाते में डालने वाले सन्नी पटवारी को क्रिकेट पर सट्टा लगाने व अय्याशी का शौक महंगा पड़ गया। सन्नी पटवारी को पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसे एक बार सात दिन तथा एक बार तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था।

अब फिर उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। सन्नी पटवारी से डेढ़ करोड़ रुपये की रिकवरी की जानी है। अब तक उससे 29 लाख रुपये नकद तथा साढ़े चार लाख रुपये के करीब की कीमत की गाड़ी की रिकवरी की जा चुकी है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी संदीप कुमार व उचाना थाना प्रभारी रविंद्र धनखड़ ने बताया कि वर्ष 2021 में खरीफ फसल खराबे की 39 करोड़ 33 लाख 71 हजार रुपये की राशि जारी की थी। सन्नी पटवारी ने इस राशि में से लगभग दो करोड़ रुपये का गबन कर लिया।

उसने यह राशि अपने चहेतों के खाते में डाल दी। सबसे अधिक राशि उसने अपनी एक महिला मित्र के खाते में डाली, जो यहां से अलग-अलग खातों में डाली गई। उचाना के नायब तहसीलदार प्रतीक की शिकायत पर मुआवजा राशि में घोटाले करने, फर्जी साइन करके दूसरों के खाते में मुआवजा राशि डाले जाने पर सन्नी दर्ज किया था। पुलिस सन्नी पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उससे रिकवरी कर रही है।

दो करोड़ रुपये के आस-पास की राशि का घोटाला किया गया है। अब तक 29 लाख रुपये, साढ़े चार लाख रुपये के करीब की कीमत की गाड़ी की रिकवरी की जा चुकी है। सन्नी पटवारी के पास उचाना तहसील के आठ गांव थे।

महिला मित्र के खाते में डाली सबसे ज्यादा राशि
डीएसपी ने बताया कि सबसे ज्यादा रुपये सन्नी पटवारी द्वारा अपनी महिला मित्र के खाते में पैसे डाले गए। महिला मित्र के खाते से रुपये जो इसके अन्य जानकार थे, उनके खातों डाले गए। सन्नी पटवारी क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था। इस कारण उसको काफी नुकसान हुआ। मुआवजा राशि आने के बाद उसको लालच आ गया और उसने यह गबन कर दिया। वह क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के साथ-साथ अय्याशी भी करता था। जिन किसानों को मुआवजा राशि मिलनी थी, उनको यह राशि रिकरवरी करके दी जाएगी। एसपी जींद की देखरेख में पूरे मामले की जांच चल रही है। स्थानीय टीम द्वारा भी निरंतर इस मामले को जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

कानूनगो विनोद को भेजा जेला
इस मामले में कानूनगो विनोद के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया था। कानूनगो के बेटे के खाते में पटवारी सन्नी ने पैसे डाले थे। इस कारण कानूनगो को भी गिरफ्तार किया गया। उसको भी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे अब जेल भेज दिया। 
... और पढ़ें

Jind:  रोडवेज चालक व परिचालक से दुर्व्यवहार, पुलिस ने दो युवकों समेत कई लोगों पर दर्ज किया केस

जींद से गांव सीक जा रही रोडवेज बस चालक तथा परिचालक के साथ कुछ युवकों ने दुर्व्यवहार किया। सदर थाना पुलिस ने रोडवेज जीएम की शिकायत पर दो युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
रोडवेज जीएम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चालक रामकेश तथा परिचालक सुरेश कुमार रोडवेज बस को लेकर वाया आसन बुधवार को गांव सीक जा रहे थे। गांव आसन मोड पर गांव आसन निवासी मनीष कालू तथा कुछ अन्य युवक चालक के साथ उलझ गए और हाथापाई पर उतर आए, जब परिचालक सुरेश ने साथी का बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। बस में मौजूद यात्रियों ने बीच-बचाव कर दोनों कर्मियों को छुड़ाया। सदर थाना पुलिस ने रोडवेज जीएम की शिकायत पर मनीष तथा कालू को नामजद कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जांच अधिकारी के अनुसार
सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि रोडवेज जीएम की तरफ से शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर दो युवकों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
... और पढ़ें

Jind: पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दा स्टेटस लगाया, पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दा स्टेटस लगाया और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके व उसके भाई के खिलाफ देहरादून थाने में शिकायत भी की गई। फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति और देहरादून निवासी उसकी प्रेमिका के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शहर की एक कॉलोनी की 42 वर्षीय महिला ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति के देहरादून निवासी महिला के साथ संबंध है। उनके पति की पेन ड्राइव से उसे गलत फोटो और वीडियो मिली है। उनको यह भी पता चल गया है कि उनकी गलत फोटो उसके पास है।

इसके बाद उसके पति ने फेसबुक आईडी पर उसके बारे में गलत स्टेटस डाल दिया और प्रेमिका ने उसका मोबाइल नंबर किसी अश्लील ग्रुप में डाल दिया। इससे उसके व्हाट्स एप पर अश्लील फोटो और फोन पर वीडियो कॉल आती है, जोकि उसके साथ गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं।

आरोप है कि प्रेमिका उसे इंस्टाग्राम पर भी अपशब्द बोलती है और फोन पर धमकी देती है। उन लोगों ने उसके तथा उसके भाई के खिलाफ झूठी शिकायत देहरादून पुलिस थाने में दी, जिससे उन दोनों को थाने में बुलाया गया। जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति और एक महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत कमेंट्स करने व धमकी देने के आरोप में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed