भारत में पंजाब हरियाणा के रास्ते नशा और हथियार पहुंचाने की अब हर संभव कोशिश नाकाम की जाएगी। इसके लिए हरियाणा, पंजाब अब आईबी और एनआईए के साथ मिलकर काम करेंगे। इस संबंध में गृहमंत्री अनिल विज की उपस्थिति में हरियाणा और पंजाब के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की उपस्थिति में ब्लू प्रिंट तैयार किया गया।
अंबाला के पुलिस इंस्टीट्यूट में हुई बैठक के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि इस ब्लू प्रिंट में सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के तहत समन्वय के साथ काम करने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी आतंकी साजिशों को नाकाम किया जा सके। 42 मिनट तक चली इस बैठक में गृहमंत्री ने अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड के मामले की समीक्षा की।
इसमें जिस एजेंसी के पास जो इनपुट था उन्होंने प्रारंभिक जांच के हिसाब से बताया। इसके बाद गृहमंत्री ने ऐसे मामलों में समन्वय के साथ काम करने की नसीहत दी। आतंकी साजिशों को लेकर भी सभी ने अपने इनपुट साझा किए। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों को भी विशेष रूप से बुलाया गया था।
इसमें आईसी एनआईए विंग चंडीगढ़, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के अधिकारी, एडीजीपी सीआईडी, आईजीपी इंटरनल सिक्योरिटी पंजाब, आईजी अंबाला रेंज, एसपी अंबाला, डीएसपी आईबी, डीएसपी एसटीएफ आदि एजेंसियों से अधिकारी उपस्थित रहे।
सेना की इंटेलीजेंस भी करेगी मदद
अंबाला में वायु सेना और भारतीय सेना दोनों के बड़े स्टेशन हैं। सैकड़ों सैनिक भी यहां रहते हैं। ऐसे में इतने संवेदनशील स्थान पर विस्फोटक सामग्रियों का बार-बार मिलना एक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें दोनों स्टेशनों के अधिकारियों को भी अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट करने के लिए कहा गया है ताकि वह पुलिस के साथ समन्वय कर सही दिशा में जांच को आगे बढ़ा सकें।
पंजाब की ली जाएगी मदद
गृहमंत्री अनिल विज ने भी बताया कि पंजाब के अधिकारी एक बुलावे पर बैठक में शामिल भी हुए हैं और साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। क्योंकि पंजाब के रास्ते इन गतिविधियों काे रोकना चुनौती है। पंजाब हमेशा से ही कट्टरपंथियों और आतंकियों के निशाने पर रहा है। वहीं आतंकी हरियाणा में भी कई बार दाखिल होने का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रयास कर चुके हैं।
क्यों हो रही है एक्सरसाइज
अंबाला में बीते दो से तीन सालों में विस्फोटकों से जुड़ी सामग्री कई बार मिल चुकी है। यही हाल पंजाब का है। इस कामों में स्थानीय स्तर के गैंगस्टरों की भी भूमिका में हो सकती है। हाल ही में अंबाला के शहजादपुर के सौंतली गांव में चार हैंड ग्रेनेड पुलिस को मिले थे जिसे पुलिस ने निष्क्रिय करवा दिया। इस मामले के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया और फिर बैठक के एजेंडे में इस मुद्दे को शामिल करवाया।