विज्ञापन

अंबाला

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

हरियाणा में एनआईए की रेड: खालिस्तानी समर्थक के शक में करनाल में रेड, सिरसा में कांग्रेसी नेता का घर खंगाला

हरियाणा के कई जिलों में एनआईए ने छापामार कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोनीपत में एनआईए की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। तड़के साढ़े चार बजे ही एनआईए की टीम सोनीपत पहुंच गई थी। पुलिस लाइन से स्थानीय पुलिस टीम को साथ लेकर टीम  ने गांव पलड़ा में अक्षय पलड़ा व जठेड़ी में संदीप उर्फ काला जठेड़ी से जुड़े दो युवकों के ठिकानों पर छापा मारा। बाद में टीम गांव पिनाना में काला जठेड़ी के भांजे सोनू उर्फ महाल के घर पर भी छापा मारा।

कुख्यात अक्षय पलड़ा व सोनू पिनाना के ठिकानों पर की छापा मार कार्रवाई
टीम ने स्थानीय पुलिस टीमों के साथ लेकर छापे मारे। गैंगस्टर के घरों के आसपास तक लोगों को नहीं जाने दिया। कुख्यात गैंगस्टर अक्षय पलड़ा राजू बसौदी का साथी है और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने इनके संबंध आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से होने की आशंका के चलते जांच की है। आशंका है कि उन्हें विदेशों से हथियार और अन्य मदद मिलती है। अक्षय पलड़ा को पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार किया गया था और पंजाब की जेल में बंद है। अक्षय पलड़ा पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी व हत्या प्रयास के मुकदमे शामिल हैं।

कुख्यात काला जठेड़ी का भांजा है सोनू पिनाना
वहीं सोनू महाल पिनाना का रहने वाला और उस पर कई मुकदमे दर्ज है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े संदीप उर्फ काला जठेड़ी का भांजा है। वहीं टीम ने गांव जठेड़ी में कुख्यात काला जठेड़ी से जुड़े दीपक व तरुण उर्फ जोनी के घर पर भी पहुंचकर जांच की।
... और पढ़ें

Ambala:  सेसिल कान्वेंट स्कूल की एप हैक, प्रिंसिपल की मौत का मैसेज वायरल, दो हजार बच्चों तक पहुंचा संदेश

अंबाला छावनी के सेसिल कान्वेंट स्कूल की एप हैक होम का मामला सामने आया है। पहली से 12वीं कक्षा तक की परीक्षाएं शुरू होम से ठीक एक दिन पहले ही रविवार रात 9 बजे प्रिंसीपल अनिशा घुम्मन की मौत का मैसेज एप के जरिये फैल गया शातिर ने सभी 2 हजार छात्रों को ये मैसेज भेज दिया और हलचल मच गई। मैसेज था कि प्रिय विद्यार्थियों, हमारे स्कूल की प्रिंसीपल अनिशा घुमन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के कारण 15 मई को स्कूल बंद रहेगा।

रात में साढ़े 9 बजे स्कूल प्रबंधन ने ईआरपी को किया बंद 
हम समझते हैं कि यह सभी के लिए कठिन समय है।इसके बाद भी स्कूल की ऐप से लगातार 3-4 अन्य मैसेज आए। प्रिंसीपल की मौत वाले मैसेज के बाद अगले नोटिस तक कक्षा छठी से लेकर 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है और अधिक जानकारी एप में शेयर कर दी जाएगी। जैसे ही सूचना आग की तरह फैली तो शिक्षकों से सम्पर्क साधना शुरू किया तो पता चला कि प्रिंसिपल पूरी तरह स्वस्थ है। आनन-फानन में ईआरपी को स्कूल प्रबंधन ने बंद कर सभी परिजनों को एप हैक होने और झूठे मैसेज होने की जानकारी दी। शोक मनाने के लिए एक किसी शरारती तत्व ने ये किया है। दरअसल, इस एप के जरिये ही छात्रों को शिक्षक स्कूल से जुड़ी जानकारी देते हैं

अपनी जांच के बाद देंगे थाने में शिकायत
सेसिल कान्वेंट स्कूल संचालक सुधीर विंदलास ने कहा कि अपने स्तर पर पहले पता लगाने का प्रयास किया जा रहा कि 2 शिक्षकों की आईडी हैक कैसे हुई। फिर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
... और पढ़ें

Ambala: आप नेता लबाना की गोलीकांड से पहले रैकी करने के आरोपियों को एसटीएफ ने दबोचा

हरियाणा के अंबाला से आम आदमी पार्टी नेता व जिला परिषद पार्षद मक्खन सिंह लबाना के घर पर फायरिंग मामले में एसटीएफ ने अब रैकी करने वाले लॉरेंस गैंग के दो आरोपियों को काबू किया है। इनकी पहचान अंबाला शहर प्रेम नगर निवासी विशाल उर्फ विशु भाटिया और काजीवाड़ा निवासी चिराग के रूप में हुई है। वारदात में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया गया है।

आरोपियों ने पहले खुद रैकी की थी और बाद में गोली चलाने वाले दोनों शूटरों को भी रैकी करवाई थी। बता दें कि दोनों का नाम गोली चलाने वाले शूटर साहिल ने रिमांड में लिया था। इसके अलावा एक ओर आरोपी के साथ-साथ शशांक पांडे की भी गिरफ्तारी होनी है जो अनमोल बिश्नोई से जुड़ा हुआ है।

एसटीएफ की टीम कोर्ट में पेश करेगी। यह कार्रवाई एसटीएफ डीएसपी अमन के निर्देशानुसार हुई। इसमें अंबाला से पीएसआई रवि कुमार, एएसआई तेजबीर सिंह, हेड कांस्टेबल सतप्रकाश, ईएचसी संजीव कुमार, राहुल, संदीप कुमार शामिल रहे। एसटीएफ डीएसपी अमन ने बताया कि आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और पंजाब में भी टारगेट किलिंग के लिए गए थे। 

यह था पूरा मामला 
दरअसल, 27 मार्च को आप नेता मक्खन सिंह लबाना को विदेशी नंबर से व्हाट्सअप कॉल के जरिए अनमोल बिश्नोई ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। न देने पर अगले ही दिन साहिल व लब्बू अपनी बाइक पर गए थे और घर के बाहर दो फायर कर फरार हो गए थे। यह पूरी वारदाता सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

एसटीएफ के पास मामला पहुंचते ही गोली चलाने वाले शाहबाद निवासी साहिल व लब्बू को काबू कर लिया गया था। साहिल ने रिमांड में अनमोल बिश्नोई व उनके बीच जुड़े शशांक पांडे सहित अंबाला के ही तीन बदमाशों का नाम लिया था।
... और पढ़ें

अंबाला में दर्दनाक हादसा: हरियाणा रोडवेज की बस से टकराई बाइक, क्रिकेटर युवक की मौत

अंबाला सिटी में रोडवेज बस से टकराने के कारण बाइक सवार नन्हेडा निवासी 18 वर्षीय आयुष की मौत हो गई। यह हादसा बलदेव नगर पुल पर हुआ, जब आयुष और उसका दोस्त सद्दोपुर स्थित मैदान पर चलने वाली क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर के वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह बलदेव नगर पुल पर चढ़े तो आगे जा रही रोडवेज बस ने बिना इंडिगेटर दिए ही लेन बदल ली।

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
रोडवेज बस के पीछे बाइक से आ रहे आयुष और उसके दोस्त की बाइक रोडवेज की बस से जा टकराई। जिसमें नन्हेड़ा निवासी 18 वर्षीय आयुष की मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त अर्पित वर्मा गायब हो गया। यह आनन-फानन में शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अर्पित वर्मा की शिकायत पर बस ड्राइवर रविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आयुष 11वी कक्षा का छात्र था। वही पिछले काफी समय से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा था।
... और पढ़ें
अंबाला में सड़क हादसा अंबाला में सड़क हादसा

Kurukshetra: एसडीएम ने पटवार भवन में की छापामारी, एक नायब तहसीलदार व आठ पटवारी मिले नदारद

कुरुक्षेत्र के थानेसर पटवार भवन व तहसील परिसर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम सुरेंद्र पाल ने अचानक छापामारी की। इस दौरान एक नायब तहसीलदार व आठ पटवारी नदारद मिले, जिन्हे कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

उपायुक्त कार्यालय की ओर से बुलाई बैठक
एसडीएम सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर ही कार्यालय में छापामारी के लिए पहुंच गए, जहां आठ पटवारी व एक नायब तहसीलदार गायब मिले। यहीं नहीं पांच अन्य पटवारी भी नहीं मिले, जिनके बारे में बाद में पता चला कि वे जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से बैठक बुलाई गई। एसडीएम ने उसी बैठक में पहुंचकर इन पटवारियों की मौजूदगी जांची तो वे यहां मौजूद मिले।

अन्य दस्तावेजों को खंगाला
उधर कार्यालय में एसडीएम ने करीब 20 मिनट तक निरीक्षण किया और उस समय तक गैर हाजिर पटवारी व नायब तहसीलदार नहीं पहुंचे। हालांकि एसडीएम ने इस दौरान अन्य दस्तावेजों को भी खंगालना था, लेकिन इतनी संख्या में पटवारियों को गैर हाजिर देख वे हैरान रह गए और उनकी अनुपस्थिति पर ही स्पष्टीकरण मांगा गया। एसडीएम ने बताया कि यह बड़ी लापरवाही है। सभी कर्मियों को सुबह नौ बजे कार्यालय समय पर पहुंचना चाहिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
... और पढ़ें

Ambala: पंजाबी सिंगर मीका और गुरु रंधावा के मेकअप आर्टिस्ट बनाकर ग्रीस भेजने के नाम पर 21 लाख ठगे

हरियाणा के अंबाला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक व्यक्ति को पंजाबी सिंगर मीका और गुरु रंधावा का मेकअप आर्टिस्ट बनाकर ग्रीस भेजने के नाम पर 21 लाख ठग लिए। शहर निवासी संजीव ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए कहा कि हंगरी भेजने के नाम पर 45 लाख में समझौता हुआ था और 21 लाख पहले दिए थे।

शातिर ने बाद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्रीस भेजने का प्लान बनाया। गलत ढंग से जाने पर मना करने पर दिल्ली एयरपोर्ट से लौट आया। इसके बाद ठगों ने रुपये देने के इंकार कर दिया। पुलिस ने हिमांशु वर्मा, वरुण उटेरजा, पृथ्वी सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित ने बताया कि तीनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है। हिमांशु वर्मा पर कई मामले दर्ज हैं और नेपाल जेल में भी रहा। अभी जयपुर जेल में बंद है।

45 लाख में तय हुआ था सौदा
काजीबाड़ा निवासी संजीव कुमार ने बताया कि फरवरी 2021 में दोस्त ने बताया कि वह फ्लाई टू ग्लोब चंडीगढ़ में काम करने वाले वरुण टुटरेजा ने उसे हंगरी भेजा था। वरुण ने बताया कि वह उसे यूएसए वाया हंगरी भेज सकता है और इसके लिए करीब 45 लाख का खर्च आएगा।

21 लाख पहले और 24 लाख बाद में देने होंगे। शुरू में दस्तावेजों के साथ दो लाख दिए। उसने कहा कि 19 लाख पूरे देने के बाद ही रसीद मिलेगी। वरुण ने सेक्टर-8 के चंडीगढ़ कार्यालय में बुलाया और वहां पर हिमांशु वर्मा और पृथ्वी सिंह राजपूत से मिलाया और बोला कि व्हाट्सअप पर ही कॉल करें। शातिर ने अपने घर बुलाया और हिमांशु और पृथ्वी सिंह ने कहा कि उसकी माता चंद्रकांता बिजली बोर्ड में जेई है। खुद का जज, सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो दिखाकर पहचान होने की बता कही।

ग्रीस एंबेसी में थमाए थे दस्तावेज
अक्तूबर 2021 में ग्रीस एंबेसी दिल्ली बुलाया। वहां तीनों मिले और पासपोर्ट सहित कई अन्य दस्तावेज भी थे। जब दस्तावेजों की जांच की तो पता लगा कि सभी दस्तावेज नकली थी। मना करने पर हिमांशु वर्मा ने एक खत दिखाया जो उसने टाइअप के लिए ग्रीस की म्यूजिक कंपनी को लिखा था। इस पर उसने मना कर दिया और वापस अंबाला आ गया।
... और पढ़ें

Ambala: मैरिज पैलेस में मैनेजर द्वारा महिला ASI से हाथापाई करने का वीडियो वायरल, SP ने लिया संज्ञान

हरियाणा के अंबाला में नारायणगढ़ स्थित विराट मैरिज पैलेस में 26 मई को पॉक्सो एक्ट मामले में कार्रवाई करने गई महिला एएसआई से मैनेजर द्वारा हाथापाई करने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक अंबाला जश्नदीप रंधावा ने उस समय महिला मुलाजिम के साथ तैनात गाड़ी चालक की भी संबंधित थाना प्रभारी से जानकारी मांगी है।

कारण कि वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि मुलाजिम को बीचबचाव करना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहा था। बाद में आरोपी को पकड़कर भी गाड़ी में नहीं बैठा पा रहा था, इसलिए पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लिया है।

बता दें कि 16 मई को विराट मैरिज पैलेस में पुलिस ने रेड कर 13 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद पैलेस के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में 26 मई को पुलिस नाबालिग लड़की को पैलेस में निशानदेही के लिए लेकर गई थी।

इस दौरान आरोपी ने महिला एएसआई के साथ मारपीट कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब इसमें महिला एएसआई के साथ गए पुलिसकर्मी पर सवाल उठ रहे हैं।

कारण कि वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि संबंधित मामले में निशानदेही के लिए पुलिस पैलेस में गई थी। इस दौरान मैनेजर विकास की ओर से महिला एएसआई को धमकाया जाता है। साथ ही आरोपी सीढ़ियों पर ऊपर जाता है और फिर उन्हें बाजू से पकड़ नीचे खींचने की कोशिश करता है।

तभी एएसआई उसे एक थप्पड़ मारती है तो मैनेजर भी हाथ उठाता है। महिला एएसआई खुद ही मैनेजर को खींचकर गाड़ी में बैठने के लिए जोर लगाती है, लेकिन साथी पुलिसकर्मी मदद नहीं करता।
... और पढ़ें

Ambala:  तांत्रिक क्रिया के चलते किशोर का किया था अपहरण, अंबाला पुलिस ने बिहार से किया बरामद

पैलेस में महिला एएसआई से हाथापाई करता मैनेजर
अंबाला में महिला को प्रेमजाल में फंसाकर तीन साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी आखिरकार आठ दिन बाद पुलिस ने सुलझा दी। साइबर सैल की मदद से नितिश के लोकेश पता कर पुलिस बिहार के गांव कुस्माहा गई थी और वहां से अपहरणकर्ता नितिश से 3 साल के बच्चे प्रिंस को बरामद किया। शनिवार को अंबाला पहुंचने के बाद पुलिस ने प्रिंस को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। जबकि आरोपी नितिश को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

तांत्रित क्रिया के चलते दो बच्चों के सुच्चे बालों का करवाना था मुंडन
पुलिस जांच में सामने आया कि नितिश शादीशाुदा था और अपनी ग्रृह दशा में सुधार के लिए तांत्रिक पर गया था और उसने दो बच्चों के सुच्चे बालों का मुंडन करवाने के लिए बोला था। तांत्रिक प्रक्रिया के चलते ही सुच्चे बालों वाले बच्चे की तलाश के लिए वह कटिहार स्टेशन पर खड़ा था, जहां उसने लंबे बालों वाले प्रिंस को देखा।

महेश नगर पुलिस ने बिहार में डाला हुआ था डेरा
पहले तो मां को झांसे में लेकर प्रेम के सपने दिखाए। विश्वास जमाने के लिए वह कटिहार से अंबाला आ रहे परिवार के संग आ गया। मौके मिलते ही वह प्रिंस को लेकर बिहार के गांव कुस्माहा अपने ससुराल चला गया था। अभी वह मुंडन की तैयारी ही कर रहे थे कि साइबर सैल की मदद से महेश नगर थाने से एएसआई सतीश व हेड कांस्टेबल दलेल सिंह नितिश के ठिकाने यानी ससुराल  पहुंच गए और इलाका पुलिस की मदद से नितिश व प्रिंस को बरामद किया। 

पति से अनबन के चलते नितिश के झांसे में आ गई थी महिला 
महेश नगर पुलिस को 19 मई को दी शिकायत में बिहार के गांव कंकला निवासी काजल ने बताया कि पति के साथ उसकी अनबन चल रही थी। वह अंबाला में टांगरी बांध के पास किराए पर रहती है। 10 मई को वह अपने 3 साल के मासूम बच्चे के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन गई थी। यहां उसकी जान पहचान नितीश नाम के युवक से हुई थी।एक साथ ट्रेन में आए, युवक पर विश्वास कर घर ले आई। महिला ने बताया कि उसने युवक से अपनी आपबीती बताई तो युवक ने उसका व उसके बच्चे का ख्याल रखने का सपना दिखाया। युवक ने कहा था कि वह उसके साथ रहेगा। 
... और पढ़ें

अंबाला में सड़क हादसा: पेड़ से टकराने के बाद इंडेवर कार क्षतिग्रस्त, धड़ से अलग मिली प्रॉपर्टी डीलर की गर्दन

अंबाला के भानोखेड़ी के निकट शुक्रवार देररात पेड़ से टकराने के बाद इंडेवर कार चालक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी की एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं चालक प्रॉपर्टी डीलर का धड़ भी गर्दन से अलग होकर सीट पर गिर गया। आसपास के लोग अलसुबह रोड से गुजरे तो हादसे का पता चला और इलाका पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान मोहड़ी निवासी परविंद्र कुमार के रूप में हुई है।

गांव मोहड़ी के पास देर रात्रि को हुआ हादसा, फोरेंसिक एक्सपर्ट करेंगे पोस्टमार्टम 
शव को अंबाला शहर ट्रामा सेंटर की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि मौत से असल कारणों का खुलासा हो सके। इलाका पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्राथमिक दृष्टि में यह हादसा लग रहा है लेकिन गाड़ी की केवल कंडक्टर साइड ही क्षतिग्रस्त थी और कार चालक का सिर धड़ से अलग होना रहस्य बना हुआ है।

गाड़ी में अधिक नुकसान नहीं
परिजनों ने बताया कि मोहड़ी निवासी परविंद्र कुमार प्रॉपर्टी डीलर के साथ-साथ पुराने गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करता था। 2013 में हुई शादी के बाद एक बेटी है। शुक्रवार को वह अंबाला शहर में ही किसी काम के कारण लेट हो गया था। उधर, रातभर घर न पहुंचने के कारण परिजन भी परविंद्र की तलाश कर रहे थे। 

जांच अधिकारी के अनुसार
पेड़ से टकराने के बाद कार खेत में चली गई थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। -यशदीप, इंस्पेक्टर, प्रभारी अंबाला सदर थाना।
... और पढ़ें

Haryana: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 25 हजार का इनामी बदमाश हथियारों संग काबू, अंबाला STF ने किया गिरफ्तार

अंबाला एसटीएफ टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को शाहाबाद में जलेबी पुल के पास से हथियारों संग काबू किया है। टीम को उसके कब्जे से चार पिस्टल, दो कट्टे और 14 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान विक्की गर्ग उर्फ लाला निवासी शक्ति नगर (मानव चौक)के रूप में हुई है। वह कई मामलों में मोस्ट वांटेड है। उस पर अंबाला पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। विक्की को पुलिस ने अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है।

अंबाला एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि मोस्टवांटेड विक्की गर्ग उर्फ लाला अवैध हथियारों के साथ ठोल की तरफ जाने वाले जलेबी पुल के नीचे अपने किसी साथी के इंतजार में खड़ा है। इस पर टीम ने छापामार कर पिठ्ठू बैग लेकर खड़े एक युवक को काबू कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उससे चार पिस्टल और 14 कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शाहाबाद में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कई राज्यों में मामले दर्ज
विक्की उर्फ लाला के खिलाफ अंबाला, कुरुक्षेत्र, दिल्ली, यूपी और पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अंबाला में आप नेता मक्खन सिंह लबाना से 50 लाख रुपये फिरौती मांगने और घर पर फायरिंग के मामले में विक्की को वांछित अपराधी घोषित कर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

विक्की उर्फ लाला को अदालत में पेश करके छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसे 30 मई को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से कई अन्य वारदात का खुलासा हो सकता है। -दीपेंद्र राणा, प्रभारी, अंबाला एसटीएफ
... और पढ़ें

Ambala:  ऑस्ट्रेलिया भेजने व पीआर दिलवाने के नाम पर 42 लाख रुपये ठगे, दो महिला सहित तीन नामजद

अंबाला में ऑस्ट्रेलिया भेजने व पीआर दिलवाकर के नाम पर महिला वकील से 42 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत पर आपबीती सुनाई और ठगी का खुलासा किया। आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलिया में बैठी महिला ने अंबाला में रहने वाले अपने भाई व एक बहन की मदद से उसे पहले ऑस्ट्रेलिया भेजने का सपना दिखा और बाद में सारे पैसे हड़प लिए। वकील ने जेवरात गिरवी व लोन लेकर पैसे जुटाए थे।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
महेश नगर पुलिस ने कच्चा बाजार निवासी दर्पन कालरा, वंशू व मोना के खिलाफ मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महेश नगर के पंजाबी बाग निवासी किरन गर्ग ने बताया कि वह पेशे से वकील है। दर्पन कालरा करीबन 2 साल पहले भांजे परम के जरिए मिला था। दर्पन कालरा और उसकी दोनों बहनें वंशू और मोना विदेश भेजने का काम करती है। जबकि मोना ऑस्ट्रेलिया में रहती है।

कई ट्रांजेक्शन में लिए रुपये
दर्पन ने कई बार अपने मोबाइल फोन से अपनी बहन मोना के साथ व्हाट्सअप कॉल पर बात करवाई। मोना ने भी कई बार कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पीआर दिलवा कर स्थाई रूप से सैटल करवा दूंगी। तभी 50 लाख रुपये में भेजने की बात बोली और 27 मार्च तक खाते में 10 लाख रुपये पार्ट पेमेंट जमा करवाने की बात कहीं। दर्पन के खाते में 5-5 लाख कर ट्रांसफर कर दिए। बाद में कहा कि वह जितना पैसा बोलेगा उतना खाते में जमा करवा देना ताकि वह पीआर की फाइल पास करवाने के लिए कई स्टेज पार कर सके। 

जेवरात गिरवी व लोन लेकर जमा किए थे पैसे
शिकायतकर्ता ने कहा कि यूपीआई व आईएमपीएस के द्वारा ऑनलाइन अपने खाते से उनके खाते में अलग- अलग तारीख पर ट्रांसफर करती रही। पैसों की मांग को पूरा करने के चक्कर में अपने सारे सोने के जवरात मुथूट फाइनेंस अंबाला छावनी के पास गिरवी रख दिये। इसके अलावा मैने बैक ऑफ बडोदा छावनी ब्रांच से 5 लाख रुपये लोन लिये व दो अन्य जगह से 5 लाख रुपये का अन्य लोन लिया और वह पैसा भी दर्पन व उसकी बहनों के कहे अनुसार खाते में डाल दिया। अप्रैल 2023 के दूसरे सप्ताह में दस्तावेज ले लिए। 10 अप्रैल को 3 लाख 8 हजार रुपये ट्रांसफर करवाये। 11 मई की ऑस्ट्रेलिया की मेरी टिकटें तत्काल में बुक करवानी है। पैसे देने के बाद 15 मई को पूछा तो कहा कि वह विजा सहित सभी दस्तावेज दिल्ली में देंगे। आखिर में ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा और झूठे आश्वासन देकर टालते रहे। जब दिए गए 42 लाख रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देने लगे।
... और पढ़ें

Ambala: चाचा-भतीजा की सड़क हादसे में मौत, रात में सड़क किनारे खड़ी कार अंधेरा होने के कारण नहीं दिखी

हरियाणा के अंबाला जिले के शहजादपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पंचकूला-यमुनानगर पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार चाचा-भजीता की इलाज के दौरान मौत हो गई। कक्कड़माजरा निवासी कृष्ण कुमार ने शहजादपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमारे परिवार में दादी की रस्म पगड़ी कार्यक्रम के बर्तन वापस करने थे।

कुछ सामान शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार अपनी एक्टिवा पर लेकर शहजादपुर आया और कुछ सामान उसका भाई अमन कुमार (30 ) व भतीजा अशोक कुमार (24) बाइक पर लेकर शहजादपुर आए थे। सामान वापस करने के बाद वह सभी रात करीब पौने 12 बजे गांव की तरफ चल दिए।

इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पंचकूला-यमुनानगर रोड पर शाम धर्मकांटा के समीप से शिकायतकर्ता ने देखा कि अमन और अशोक उसे पास करते हुए आगे निकल गए। जैसे ही वह कक्कड़माजरा की तरफ बढ़े, तभी एक कार सड़क किनारे अंधेरे में खड़ी थी। सामने वाहनों की रोशनी पड़ रही थी तो कुछ दिखा भी नहीं और शिकायतकर्ता के भाई अमन और भतीजे अशोक की बाइक खड़ी कार से टकरा गई। इससे दोनोें घायल हो गए। इसके बाद शिकायतकर्ता लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी ले गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि सीएचसी में चिकित्सकों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल अंबाला शहर रेफर कर दिया। भतीजे अशोक कुमार की अंबाला अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई और अमन को डॉक्टर ने चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। वहां अमन ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
... और पढ़ें

Haryana:  हरियाणा और पंजाब के रास्ते आतंकी साजिश होगी नाकाम, ब्लू प्रिंट तैयार

भारत में पंजाब हरियाणा के रास्ते नशा और हथियार पहुंचाने की अब हर संभव कोशिश नाकाम की जाएगी। इसके लिए हरियाणा, पंजाब अब आईबी और एनआईए के साथ मिलकर काम करेंगे। इस संबंध में गृहमंत्री अनिल विज की उपस्थिति में हरियाणा और पंजाब के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की उपस्थिति में ब्लू प्रिंट तैयार किया गया।

अंबाला के पुलिस इंस्टीट्यूट में हुई बैठक के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि इस ब्लू प्रिंट में सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के तहत समन्वय के साथ काम करने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी आतंकी साजिशों को नाकाम किया जा सके। 42 मिनट तक चली इस बैठक में गृहमंत्री ने अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड के मामले की समीक्षा की।

इसमें जिस एजेंसी के पास जो इनपुट था उन्होंने प्रारंभिक जांच के हिसाब से बताया। इसके बाद गृहमंत्री ने ऐसे मामलों में समन्वय के साथ काम करने की नसीहत दी। आतंकी साजिशों को लेकर भी सभी ने अपने इनपुट साझा किए। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों को भी विशेष रूप से बुलाया गया था।

इसमें आईसी एनआईए विंग चंडीगढ़, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के अधिकारी, एडीजीपी सीआईडी, आईजीपी इंटरनल सिक्योरिटी पंजाब, आईजी अंबाला रेंज, एसपी अंबाला, डीएसपी आईबी, डीएसपी एसटीएफ आदि एजेंसियों से अधिकारी उपस्थित रहे।

सेना की इंटेलीजेंस भी करेगी मदद
अंबाला में वायु सेना और भारतीय सेना दोनों के बड़े स्टेशन हैं। सैकड़ों सैनिक भी यहां रहते हैं। ऐसे में इतने संवेदनशील स्थान पर विस्फोटक सामग्रियों का बार-बार मिलना एक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें दोनों स्टेशनों के अधिकारियों को भी अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट करने के लिए कहा गया है ताकि वह पुलिस के साथ समन्वय कर सही दिशा में जांच को आगे बढ़ा सकें।

पंजाब की ली जाएगी मदद
गृहमंत्री अनिल विज ने भी बताया कि पंजाब के अधिकारी एक बुलावे पर बैठक में शामिल भी हुए हैं और साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। क्योंकि पंजाब के रास्ते इन गतिविधियों काे रोकना चुनौती है। पंजाब हमेशा से ही कट्टरपंथियों और आतंकियों के निशाने पर रहा है। वहीं आतंकी हरियाणा में भी कई बार दाखिल होने का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रयास कर चुके हैं।

क्यों हो रही है एक्सरसाइज
अंबाला में बीते दो से तीन सालों में विस्फोटकों से जुड़ी सामग्री कई बार मिल चुकी है। यही हाल पंजाब का है। इस कामों में स्थानीय स्तर के गैंगस्टरों की भी भूमिका में हो सकती है। हाल ही में अंबाला के शहजादपुर के सौंतली गांव में चार हैंड ग्रेनेड पुलिस को मिले थे जिसे पुलिस ने निष्क्रिय करवा दिया। इस मामले के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया और फिर बैठक के एजेंडे में इस मुद्दे को शामिल करवाया।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें