कोरोना काल में उखड़ रही सांसों को बचाने के लिए आगे आई Rimjhim Ispat Company कंपनी, एक रुपये में Oxygen Cylinder मुहैया करा रही है। हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात ने संकट के समय में अनमोल प्राणवायु का महज एक रुपये प्रति सिलिंडर मोल लेकर दरियादिली दिखाई है। एक रुपये भी इसलिए कि उनके दान की कोई कालाबाजारी न कर सके। शहर के अस्पतालों को पहले 350 Oxygen Cylinder मिल रहे थे, लेकिन शुक्रवार को 500 भेजे गए।
Next Article