उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने मथुरा में मंगलवार को समीक्षा बैठक की। अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक करते हुए उन्होंने सभी योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने किसान कहा कि प्रदेश में योगी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। मिशन शक्ति से लेकर किसानों के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है।