आगरा को कोरोना रोधी वैक्सीन की 30 हजार डोज और मिल गई हैं, लेकिन फिर भी टीकाकरण केंद्रों पर मारामारी के हालात हैं। सोमवार को खंदारी के टीकाकरण केंद्र जेपी सभागार में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। मारामारी की नौबत हो गई। टीका लगवाने आए लोग कोविड प्रोटोकॉल भी भूल गए।
Next Article