संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by:
मुकेश कुमार Updated Sat, 22 Jan 2022 03:54 PM IST
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार देर रात मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन दिल्ली से आगरा आ रही थी। इस घटना के 12 घंटे बाद भी आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर यातायात शुरू नहीं हो सका। इस रूट की सभी गाड़ियों को आगरा कैंट वाया एत्मादपुर रूट से होकर गुजारा जा रहा है। अभी तक 36 यात्री गाड़ियों को रुट बदलकर गुजारा जा चुका है। आगरा कैंट झांसी और आगरा कैंट पलवल समेत 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।