आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुए स्कूल वैन हादसे के बाद ग्रामीण देवदूत बनकर आए। पानी से भरे गहरे गड्ढे में स्कूल वैन गिरते ही उसमें मौजूद बच्चों ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे में कूद गए। ग्रामीणों ने वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे के बाद सहमे बच्चे पानी में भीगने के कारण कांप रहे थे। ग्रामीणों ने चादर-कपड़े की व्यवस्था कर उनके कपड़े बदलवाए और अलाव जलाया। तब जाकर बच्चों की जान में जान आई।
Next Article