वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/चंबा Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 18 May 2022 06:20 PM IST
चंबा जिले की ग्राम पंचायत जडेरा के गांव केगा में बुधवार सुबह आठ बजे भालू घुस गया। भालू को देखकर ग्रामीण सहम गए। थोड़ी देर बाद भालू जंगल की ओर चला गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने का आह्वान किया है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। वहीं प्रतिनिधियों ने इसके बारे में वन विभाग को भी सूचित कर दिया है। गौरतलब है कि जंगलों में आग की घटनाओं से प्रभावित जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। शरारती तत्वों की ओर से जंगलों में आग लगाने से लाखों की वन संपदा और जीव-जंतु काल का ग्रास बन रहे हैं। ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार ने बताया कि वन विभाग को इसके बारे में सूचना दे दी गई है।