कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को राजस्थान में बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों का, दलितों, पिछड़ों का। हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, हम एक हिंदुस्तान चाहते हैं। एक हिंदुस्तान में हर शख्स को अपना सपना पूरा करने का मौका मिलना चाहिए।