हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल से पहले पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत पर सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाते हुए खूब हंगामा किया। सीबीआई जांच पर अड़ी कांग्रेस ने नियम 67 में सारा काम रोककर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा मांगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के इंकार करने पर कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की। विपक्ष ने सरकार से जांच का आश्वासन न मिलने और स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के नामंजूर होने पर सदन से वाकआउट कर दिया।