वीडियो डेस्क, अमर उजाला, चंबा Published by:
Krishan Singh Updated Tue, 04 May 2021 05:40 PM IST
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। जिले की ग्रांम पंचायत पल्यूर में मंगलवार सुबह करीब सात बजे भारी बारिश के बाद साहो पल्यूर नाले में अचानक जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा गई। इससे कुनेड़ पंचायत के डलहोथा में एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, ,खेतों में तेज बहाव से गहरी नालियां बन गईं। खेतों में आलू, मक्की आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पल्यूर पंचायत में लोगों के घरों और गोशाला में पानी भर गया। वहीं, गणजी में दो कारें भी मलबे में दब गई हैं।