वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Fri, 26 Mar 2021 02:45 PM IST
Bharat Bandh के तहत शुक्रवार को Kullu जिला मुख्यालय ढालपुर में CPIM के संगठन CITU व Himachal Kisan Sabha ने धरना प्रदर्शन किया। CITU नेताओं ने किसान विरोधी krishi kanoon को वापस लेने, श्रम कानूनों में किए संशोधन को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा बढ़ती हुई महंगाई तथा किसानों के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर Kisan Sabha Himachal Pradesh के राज्य सह सचिव होतम सौंखला की अगुवाई में CPIM कार्यालय लोअर ढालपुर से कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए रैली निकाली। DC Office तक विरोध रैली निकाली गई। प्रदर्शन में CITU नेता प्रेम गौतम, राजेश ठाकुर व भूप सिंह भंडारी और सर चंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।