लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है। इस बीच, अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का विरोध जताने वाले गुर्जर नेताओं की समाज व कौम के लिए कोई मांग या शिकायत है तो राज्य सरकार उसकी सुनवाई करेगी। गहलोत ने विश्वास जताया कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शानदार रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी आरक्षण विसंगति के मुद्दे के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।
Followed