लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगमन से पहले राजस्थान में सियासी भूचाल मचा हुआ है। सीएम अशोक गहलोत ने साल 2020 में प्रदेश में हुई राजनीतिक अस्थिरता के दौर की चर्चा पर दावा करते हुए कहा कि तब सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार गिराने की कोशिश की थी, बीजेपी के नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को गद्दार कहने के बाद राजनीतिक बयानों की बाढ़ आ गई है। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की भी एंट्री हो गई है। सीएम के ज़ुबानी हमले के बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी पार्टी का बचाव करने के साथ ही सीएम गहलोत पर ही सवाल खड़े कर दिए। सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा है कि हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए थे कि आइए और सरकार गिराइए।
Followed