जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. यातायात पर बर्फबारी की वजह से बुरा असर पड़ा है. इसी बीच जब एक गर्भवती महिला को तकलीफ हुई, तो इसकी सूचना भारतीय सेना को मिली. इसके बाद जवानों ने जो कुछ किया, उससे हर किसी को उन पर गर्व महसूस होगा. जवानों ने बर्फीले रास्तों के बीच महिला को लिटा कर अस्पताल पहुंचाया और मानवता की मिसाल पेश की .