रोहतक पीजीआईएमएस में 3 दिन के भीतर कोरोना का दूसरा बम फूटा है। इस बार यमुना हॉस्टल में एक साथ 25 छात्राएं कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। शाम तक इस आंकड़े के और बढ़ने की संभावना है। एक ही हॉस्टल में इतनी छात्राओं के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से अन्य हॉस्टल के छात्र-छात्राओं में भी डर का माहौल है।