जावेद हबीब के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विरोध तेज हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो जारी कर 48 घंटे में जावेद हबीब के सेंटर बंद करने का अल्टीमेटम दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि यह वीडियो इंदौर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के लिए है, 48 घंटे के अंदर जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी संस्थानों को बंद किया जाए। हम इंदौर में इसके संस्थान नहीं चलने देंगे। अगर 48 घंटे में इसके सेंटर बंद नहीं किए जाते है,तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।