तीन दिन के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। इसके पहले पीएम मोदी ने भी इस मंदिर के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी और लोगों को संबोधित किया था। गुजरात चुनाव के ठीक पहले दोनों बडे नेताओं के यहां जाने के पीछे की एक वजह है। जानिए गुजरात चुनाव में कितना महत्व रखता है गांधीनगर का अक्षरधाम मंदिर।