लोक आस्था के महापर्व Chhath Pooja 2020 के अंतिम दिन व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। शनिवार तड़के ही गोरखपुर बने छोटे बड़े सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने निर्जला व्रत तोड़ा। इसी के साथ छठ पूजा का समापन हो गया। इस दौरान घाटों पर छठ मैया के गीत गूंजते रहे।