टायर फटने से पलटी जीप, दंपती सहित आठ घायल
श्रावस्ती। बहराइच से बुधवार को इकौना आ रही एक जीप का टायर बौद्ध परिपथ स्थित सीताद्वार मोड़ के निकट अचानक फट गया। इससे जीप सवार दंपती सहित आठ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया है।
इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ारी निवासी संजीत शुक्ला बुधवार को अपनी पत्नी गुंजा शुक्ला के साथ बहराइच गए थे। जहां से वह एक जीप से वापस इकौना लौट रहे थे। जैसे ही चालक जीप लेकर बौद्ध परिपथ स्थित इकौना थाना क्षेत्र के सीताद्वार मोड़ के निकट पहुंचा, तभी अचानक वाहन का टायर फट गया।
इससे जीप अनियंत्रित हो पलट गई। हादसे में जीप सवार संजीत और उसकी पत्नी गुंजा सहित बलरामपुर के ललिया थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर विशुनपुर निवासी मोहम्मद बहराइची पुत्र अफजल, फरमान अली पुत्र छेदी, शंकरदयाल पुत्र सियाराम गुप्ता निवासी खडैला थाना गिलौला, इकौना के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी शिवशंकर पुत्र राजाराम, विदुहनी निवासी सजूदा बेगम पत्नी मोहम्मद असलम व गुफरान को चोट आई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दंपती समेत अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया। जहां दंपती का इलाज चल रहा है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया।