श्रावस्ती। श्रावस्ती हवाई पट्टी का विस्तार करते समय शनिवार सुबह मिक्सिंग प्लांट में विस्फोट से घायल दूसरे मजदूर की भी मौत हो गई। रविवार लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत की खबर के बाद उनके साथियों में दुख की लहर है। वहीं एडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद विभाग ने निर्माण कार्य कर रही संस्था के खिलाफ इकौना थाने में मामला दर्ज कराया है।
इकौना थाना क्षेत्र स्थित श्रावस्ती हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाते समय मिक्सिंग प्लांट में हुए विस्फोट में झुलसे दूसरे मजदूर माथुर (25) पुत्र रामकुमार निवासी दीपापुर थाना कोतवाली देहात बहराइच की रविवार लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है।
दूसरे मजदूर की मौत की खबर जब कार्य स्थल पर पहुंची तो साथी मतदूरों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दूसरी ओर मामले की जांच के लिए डीएम दीपक मीणा की ओर से एसडीएम इकौना की अध्यक्षता में गठित टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जिसमें प्रथम दृष्टया ठेकेदार की ओर से मजदूरों के लिए सुरक्षा मानक पूर्ण न करने का दोषी पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार में राजकीय निर्माण निगम ने कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ इकौना थाने में मामला दर्ज कराया है।